![अब चलती ट्रेन में मिलेगी प्लेन जैसी सुविधा, ट्रेनों में यात्री कर सकेंगे शॉपिंग अब चलती ट्रेन में मिलेगी प्लेन जैसी सुविधा, ट्रेनों में यात्री कर सकेंगे शॉपिंग](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2018/11/railway-pti-1-784x441-380x214.jpg)
यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railway) नई-नई योजनाएं बना रही है. रेल की सेवाएं दिन पर दिन बेहतर होती जा रही हैं. जिस तरह यात्री एअरपोर्ट पर शॉपिंग कर सकते हैं उसी तरह वो यात्रा के दौरान चलती ट्रेन में भी अब शॉपिंग कर पाएंगे. रेलवे मिनिस्टर पियूष गोयल (Piyush Goyal) ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए ये जानकारी लोगों को दी है.उन्होंने बताया कि अब ट्रेनों में शॉपिंग कार्ट के साथ सेल्स मैन भी मौजूद होंगे. जिससे यात्री कैश, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड के जरिए खरीदारी कर पाएंगे.
बदलते दौर की बदलती रेलवे: यात्रियों को अब ट्रेन में हवाईजहाज जैसी शॉपिंग की सुविधा मिलने जा रही है, ट्रेनों में शॉपिंग कार्ट के साथ सेल्समैन मौजूद रहेंगे, जिनसे यात्री नकद, क्रेडिट अथवा डेबिट कार्ड द्वारा भुगतान कर सामान खरीद सकेंगे pic.twitter.com/AQs8FkrW1B
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) January 15, 2019
इस योजना की शुरुआत सेन्ट्रल रेलवे के मुंबई डिवीजन से की जाएगी. सबसे पहले इसकी शुरुआत एक्सप्रेस और 16 मेल से की जाएगी. इस योजना की शुरुआत से लोगों की यात्रा रोमांचक हो जाएगी. शॉपिंग करते- करते यात्रियों का सफर चुटकियों में खत्म हो जाएगा और उन्हें पता भी नहीं चलेगा. इस योजना की शुरुआत से रेलवे की आर्थिक कमाई में भी बढ़ोत्तरी होगी.