Delhi Prison Officials Transferred: दिल्ली में 99 जेल अधिकारियों का 12 मई, 2023 को तबादला कर दिया गया है. यह आदेश महानिदेशक (कारागार) संजय बेनीवाल ने जारी किया है. 9 मई, 2023 को तिहाड़ जेल के अंदर गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के बाद तबादले हुए.
जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है उनमें अधीक्षक, उपाधीक्षक, सहायक अधीक्षक और वार्डर शामिल हैं. इन्हें दिल्ली की अलग-अलग जेलों में ट्रांसफर किया गया है. आदेश में कहा गया है कि तबादले "कैदियों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने" के लिए किए जा रहे हैं.
99 prison officials in Delhi transferred, official order issued. pic.twitter.com/z9T0GexmhQ
— ANI (@ANI) May 11, 2023
टिल्लू ताजपुरिया की हत्या ने दिल्ली की जेलों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है. गैंगस्टर को तिहाड़ जेल के अंदर कैदियों के एक समूह ने मार डाला था. इस घटना ने जेल में सुरक्षा व्यवस्था की जांच की मांग की है. सरकार ने कहा है कि वह हत्या के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ "कड़ी कार्रवाई" करेगी. दिल्ली पुलिस ने भी इस मामले में मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच कर रही है.
दिल्ली में अफसरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग के अधिकार को लेकर विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार के पक्ष में फैसला सुनाया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अफसरों की पोस्टिंग और ट्रांसफर का अधिकार दिल्ली सरकार के पास होगा.