Tragedy Strikes Srinagar: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में दर्दनाक हादसा! एक ही परिवार के 5 सदस्यों की दम घुटने से मौत, मृतकों में पति-पत्नी और तीन बच्चे शामिल
जम्मू कश्मीर के श्रीनगर से एक दुखद और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां पांद्रथन इलाके में एक ही परिवार के 5 सदस्य अपने किराए के घर में मृत पाए गए.
Heartbreaking Loss in Srinagar: जम्मू कश्मीर के श्रीनगर से एक दुखद और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां पांद्रथन इलाके में एक ही परिवार के 5 सदस्य अपने किराए के घर में मृत पाए गए. मृतकों में पति-पत्नी और उनके तीन बच्चे शामिल हैं. पुलिस के अनुसार, यह हादसा रविवार शाम को हुआ. देर रात परिवार के सभी पांच सदस्य बेहोश हो गए थे. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. आशंका जताई जा रही है कि सभी की मौत दम घुटने के कारण हुई है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक परिवार बारामुला जिले के निवासी थे. इस दुखद घटना के कारणों की पूरी जांच की जा रही है. जल्द ही इससे जुड़े तथ्यों का खुलासा किया जाएगा.
इलाके में दहशत का माहौल
श्रीनगर में हुए इस दर्दनाक हादसे के कारण पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. लोग इस घटना से स्तब्ध हैं और परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं. इस घटना से यह सिखने को मिलता है कि हमें अपने आसपास की सुरक्षा और खतरों पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए, ताकि इस तरह के हादसे भविष्य में न हो.