मुंबई में बारिश के बीच हादसा, पानी से भरे गड्ढे में फिसला स्कूटर सवार, डंपर की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत
Representational Image | PTI

मुंबई में हो रही बारिश के चलते जहां निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं सड़क हादसों की संख्या भी बढ़ रही है. ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा पवई स्थित जोगेश्वरी-विक्रोली लिंक रोड पर हुआ, जहां लालनू गंगाराम कांबले नामक व्यक्ति की मौत हो गई.

मृतक का नाम लालनू कांबले

मुंबई पुलिस के अनुसार, लालनू कांबले अपने दोपहिया वाहन से जा रहे थे, तभी उनका स्कूटर पानी से भरे एक गड्ढे में फिसल गया. संतुलन बिगड़ने के कारण वे सड़क पर गिर पड़े. उसी दौरान पीछे से आ रहा एक डंपर उन्हें कुचलता हुआ निकल गया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. यह भी पढ़े: Mumbai Weather Update: मुंबई में बारिश के बीच क्या अगले 2-3 दिनों तक होगी शहर में मूसलधार वर्षा? जानें IMD का ताज़ा अपडेट

यह घटना एक बार फिर मुंबई की सड़कों की खराब हालत और मानसून के दौरान पैदा होने वाले खतरों को उजागर करती है। स्थानीय लोग लगातार सड़कों पर बने गड्ढों की शिकायत कर रहे हैं. लेकिन उनकी शिकायत सुनी नहीं जा रही हैं.