राजस्थान पुलिस ने शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड भूपेंद्र सरन गिरफ्तार
Bhupendra Saran (Photo: ANI)

उदयपुर (राजस्थान) 24 फरवरी: राजस्थान पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि दूसरी कक्षा की सरकारी शिक्षक भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक मामले के मुख्य आरोपी भूपेंद्र सरन को बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया गया है. मुख्य आरोपी भूपेंद्र सरन को कल राजस्थान पुलिस द्वारा बेंगलुरु हवाई अड्डे से गिरफ्तार करने के बाद उदयपुर लाया गया था. पुलिस ने बताया कि स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी) और राजस्थान पुलिस की टीम ने सारण को गुरुवार रात बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से पकड़ा और उसके खिलाफ उदयपुर के दो अलग-अलग थानों में मामले दर्ज किए गए हैं. यह भी पढ़ें: Adani-Hindenburg Affair: रिपोर्टिग पर प्रतिबंध लगाने वाली याचिका खारिज

पुलिस के अनुसार दूसरी कक्षा के पेपर लीक मामले में पूछताछ के लिए सारण को शुक्रवार को उदयपुर लाया गया है. पुलिस ने बताया कि सारण को फिलहाल उदयपुर के हाथीपोल थाने में रखा गया है. जोधपुर (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक (एसपी) धर्मेंद्र सिंह यादव के निर्देश पर एसओजी-एटीएस (आतंकवाद रोधी दस्ते) के अधिकारियों ने कार्रवाई की. पुलिस ने कहा कि एसओजी पिछले छह दिनों से बेंगलुरु में डेरा डाले हुए सरन को गिरफ्तार करने में सफल रही.

देखें पोस्ट:

पुलिस के मुताबिक भूपेंद्र सरन की गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था. हालांकि बार-बार ठिकाना बदलने के कारण सरन पुलिस से बचता रहा. पिछले साल दिसंबर में राजस्थान पुलिस ने भूपेंद्र सरन की प्रेमिका के जयपुर स्थित घर पर छापेमारी कर छह लोगों को गिरफ्तार किया था. राजस्थान पुलिस ने एक फर्जी डिग्री रैकेट का भंडाफोड़ किया और चार दर्जन से अधिक फर्जी विश्वविद्यालयों से डिग्री और मार्कशीट जब्त की. पुलिस कमिश्नरेट, जयपुर ने एक बयान में कहा.

बता दें कि सामान्य ज्ञान की द्वितीय श्रेणी शिक्षक प्रतियोगी परीक्षा 2022 का पेपर लीक होने के बाद रद्द कर दिया गया. परीक्षा 29 जनवरी के लिए पुनर्निर्धारित की गई थी.