Bharat Bandh Today: ट्रेड यूनियन (Trade Union) ने गुरुवार यानी आज दस केंद्रीय ट्रेड यूनियन सरकारी सेक्टर की इकाइयों के प्राइवेटाइजेशन और नए लेबर और कृषि कानूनों के विरोध में भारत बंद का ऐलान किया हैं. ट्रेड यूनियन की तरफ से उम्मीद जाहिर की गई है कि 25 करोड़ से अधिक कर्मचारी इस हड़ताल में हिस्सा शामिल होकर वे भारत बंद को सफल बनाएंगें. वहीं इस हड़ताल में भारतीय जनता पार्टी से संबंधित भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) शामिल नहीं हो रही हैं. हड़ताल से एक दिन पहले बीएमएस (BMS) की तरफ से एक बयान जारी कर कहा गया कि हड़ताल राजनीतिक रूप से प्रेरित हैं, इसलिए इस बंद में बीएमएस भाग नहीं ले रही हैं.
भारत बंद में दस प्रमुख ट्रेड यूनियनों के अलावा, बीमा, बैंकिंग, रेलवे और राज्य और केंद्र सरकार के संस्थानों में कर्मचारियों की यूनियनें हिस्सा लेंगी, इनकी हड़ताल 25 नवंबर की मध्यरात्री से शुरू होकर 26 नवंबर की आधी रात को समाप्त होगी. इनके हड़ताल से आम लोगों को परेशानी तो होगी. साथ ही बैंक के कर्मचारियों के हड़ताल में शामिल होने से लोगों की परेशानियां और भी बढ़ जायेगी. क्योंकि ऑल इंडिया बैंक एम्पलॉइज एसोसिएशन (AIBEA) ने ऐलान किया है कि वह भी इन ट्रेड यूनियन की तरफ से बुलाए गए भारत बंद में शामिल होगा. यह भी पढ़े: Delhi Chalo’ Protest: ‘दिल्ली चलो’ आंदोलन के लिए किसान बड़ी संख्या में सीमाओं के पास जुटे, कुरुक्षेत्र में रोकने के लिए पुलिस ने बरती सख्ती- देखें विडियो
इनकी प्रमुख मांगे प्रमुख मांगें:
- मजदूर विरोधी और किसान विरोधी बिलों का उन्मूलन
- प्रत्येक गैर-कर (non-tax paying) भुगतान करने वाले परिवार के खातों में 7,500 रुपये का भुगतान
- जरूरतमंद परिवारों को 10 किलो खाद्यान्न की मासिक आपूर्ति
- शहरी क्षेत्रों में हर साल 200 कार्यदिवस, अधिक वेतन और योजना के कार्यान्वयन के लिए MGNREGS का विस्तार
- रेलवे, बंदरगाहों, रक्षा, बिजली, विमानन, खनन और वित्त जैसे क्षेत्रों में प्राइवेटाइजेशन का अंत
पीएसयू में कर्मचारियों की बर्खास्तगी के लिए मजबूर न करना और सभी के लिए पेंशन
जानें कौन हो रहा है शामिल:
दस केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ‘इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (इंटक), ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एटक), हिंद मजदूर सभा (एचएमएस), सेंटर फार इंडियान ट्रेड यूनियंस (सीटू), ऑल इंडिया यूनाइटेड ट्रेड यूनियन सेंटर (एआईयूटीयूसी), ट्रेड यूनियन को-ऑर्डिनेशन सेंटर (टीयूसीसी), सेल्फ-एम्प्लॉइड वुमेन्स एसोसिएशन (सेवा), ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियंस (एआईसीसीटीयू), लेबर प्रोग्रेसिव फेडरेशन (एलपीएफ) और यूनाइटेड ट्रेड यूनियन कांग्रेस (यूटीयूसी) के संयुक्त फोरम के साथ ही संयुक्त फोरम में स्वतंत्र फेडरेशन व संगठन भी शामिल हैं.