Coronavirus: देश में COVID -19 से संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 31787, अब तक 1008 लोगों की हो चुकी है मौत

देश में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी जारी है. जी हां स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आकंड़ों के अनुसार देश में इस महामारी के कुल 31 हजार 7 सौ 87 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 1008 मरीजों की मौत हो चुकी है.

कोरोना वायरस का टेस्ट (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में बढ़ोतरी जारी है. जी हां स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आकंड़ों के अनुसार देश में इस महामारी के कुल 31 हजार 7 सौ 87 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 1008 मरीजों की मौत हो चुकी है. देश वासियों के लिए राहतभरी खबर यह है कि इस महामारी से अबतक 7797 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. देश में इस महामारी के अब भी 22928 मरीज सक्रिय हैं.

देश में इस महामारी का सबसे ज्यादा असर कहीं देखा जा रहा है तो वह महाराष्ट्र (Maharashtra) है. महाराष्ट्र में इस जानलेवा वायरस की वजह से अबतक 400 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं राज्य में अब भी इस जानलेवा महामारी से 9318 लोग जूझ रहे हैं. प्रदेश वासियों के लिए राहतभरी खबर यह है कि राज्य में इस महामारी से अबतक 1388 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस से निपटने में प्रगति की उम्मीद से दुनियाभर के बाजारों में मजबूती

महाराष्ट्र के अलावा देश में इस महामारी का असर और कहीं देखा जा रहा है तो वह गुजरात है. गुजरात में इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 3744 है. गुजरात के अलावा राजधानी दिल्ली में 3314, मध्यप्रदेश में 2387, राजस्थान में 2364, उत्तर प्रदेश में 2053, आंध्र प्रदेश में 1259 और तेलंगाना में 1004 मरीज पीड़ित हैं.

वहीं बात करें पुरे विश्व की तो इस वायरस से अबतक अब तक 2,16,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. संक्रमितों की कुल संख्या 31 लाख से अधिक हो गई है.

Share Now

\