Toolkit Case: छत्तीसगढ़ पुलिस ने बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को भेजा नोटिस
संबित पात्रा (Photo Credit-ANI)

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ पुलिस ने बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ संबित पात्रा (Sambit Patra) को कथित तौर पर 'टूलकिट' (Tookit) मुद्दे पर फर्जी खबरें फैलाने के लिए नोटिस जारी किया है. छत्तीसगढ़ पुलिस ने पात्रा को 23 मई को शाम 4 बजे रायपुर के सिविल लाइंस थाने में रिपोर्ट करने को कहा है. टूलकिट मामले में कथित रूप से फर्जी खबरें फैलाने के आरोप में रायपुर में दर्ज एक शिकायत पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (Raman Singh) और पात्रा को नोटिस जारी किया गया है. Fake Toolkit: कांग्रेस का बीजेपी पर पलटवार, कहा- जेपी नड्डा और संबित पात्रा के खिलाफ FIR दर्ज कराएंगे

छत्तीसगढ़ एनएसयूआई प्रमुख आकाश शर्मा ने आईपीसी के तहत शिकायत दर्ज कराई थी. छत्तीसगढ़ पुलिस से संपर्क करने के बाद कांग्रेस रिसर्च विंग के प्रमुख राजीव गौड़ा और रोहन गुप्ता को सह-शिकायतकर्ता बनाया गया है. पात्रा को जारी नोटिस में छत्तीसगढ़ पुलिस ने उन्हें या तो फीजिकली या वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए थाने में पेश होने को कहा है. पुलिस ने समन का जवाब नहीं देने पर पात्रा को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है.

इससे पहले, छत्तीसगढ़ पुलिस ने टूलकिट से संबंधित फर्जी खबरें फैलाने के आरोप में पूछताछ के लिए रमन सिंह को सोमवार को उनके आवास पर रहने के लिए एक नोटिस जारी किया था.

18 मई को, बीजेपी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने कोविड महामारी के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि खराब करने के लिए टूलकिट का इस्तेमाल किया. अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पेज साझा करते हुए पात्रा ने कहा, "मित्रों, महामारी के दौरान जरूरतमंदों की मदद करने के लिए कांग्रेस के 'टूलकिट' को देखिए. आप खुद से कांग्रेस का एजेंडा पढ़िए."