Tomato Price: कोरोना संकट के बीच आम जनता पर महंगाई की मार, दिल्ली में 30-32 रुपये किलो होलसेल रेट पर बिक रहा है टमाटर
देश में कोरोना वायरस महामारी ने कोहराम मचाया हुआ है. दूसरी तरफ आम जनता को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है. पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते दामों ने पहले ही आम जनता की कमर तोड़ रखी है. इसी बीच राजधानी दिल्ली से टमाटर को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. दिल्ली में टमाटर 30-32 रुपये किलो होलसेल भाव में बिक रहा है.
नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) महामारी ने कोहराम मचाया हुआ है. दूसरी तरफ आम जनता को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है. पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price Today) के लगातार बढ़ते दामों ने पहले ही आम जनता की कमर तोड़ रखी है. इसी बीच राजधानी दिल्ली से टमाटर (Tomato Price) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. दिल्ली (Delhi) में टमाटर 30-32 रुपये किलो होलसेल भाव में बिक रहा है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार राजधानी दिल्ली की ओखला सब्जी मंडी में टमाटर की कीमत 30-32 रुपये किलो होलसेल रेट पर है. दिल्ली टमाटर एसोसिएशन के सचिव फजलु रहमान ने बताया कि हर जगह टमाटर खत्म हो गया है अभी सिर्फ हिमाचल के शिमला से टमाटर आ रहा है. इसलिए महीना डेढ़ महीना टमाटर के दाम अधिक रहने वाले हैं. यह भी पढ़ें-दिल्ली में जुलाई तक होंगे कोरोना के 5.5 लाख मामले? गृह मंत्री अमित शाह की खरी-खरी के बाद मनीष सिसोदिया ने कहा- चीजें स्थिर हो रही हैं
ANI का ट्वीट-
वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बावजूद देश में पेट्रोल- डीजल के दामों में कमी नहीं आ रही है. इसी कड़ी में आज सोमवार को एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा हुआ है. राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम में 0.05 रुपए का इजाफा हुआ है. वहीं डीजल की कीमत 0.13 रुपए बढ़ी हैं.