लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 60 हजार करोड़ रुपये के निवेश की 81 परियोजनाओं का शिलान्यास किया. पीएम मोदी अपने दो दिवसीय दौरे के तहत उत्तर प्रदेश की राजधानी पहुंचे थे. इस निवेश का 51 प्रतिशत पश्चिमांचल, 27 प्रतिशत मध्यांचल व बुंदेखलखंड में और 22 प्रतिशत पूर्वी उत्तर प्रदेश में खर्च किया जाएगा.
इसके पहले पीएम मोदी ने शनिवार को लखनऊ में 897 करोड़ रुपये की 99 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया था. इस अवसर पर प्रधानमंत्री के साथ गृह मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के गवर्नर राम नाइक और सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे.
उनके इस कार्यक्रम में देश के प्रमुख उद्योगपति मंगलम बिड़ला, गौतम अडानी जैसे दर्जन भर से ज्यादा उद्योगपति भी मौजूद रहे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने भाषण के दौरान विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि मेरी नियत साफ है. इसलिए मै उद्योग और उद्योगपतियों से नही डरता हूं. उत्तर प्रदेश जिस तरह से विकास कर रहा है वह दिन दूर नही. जब यूपी 1 बिलियन डॉलर की चुनौती को पार कर लेगा. इसमें उसे ज्याद समय नही लगेगा. इसके लिए उत्तर प्रदेश के सभी लोग बधाई के पात्र हैं.
60 हजार करोड़ रुपये के पूंजी निवेश का कार्य संपन्न होना अकल्पनीय सफलता है। इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं: प्रधानमंत्री श्री @narendramodi #UPToNewIndia pic.twitter.com/BYHhMpzfhl
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) July 29, 2018
वही उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद मंगलम बिड़ला, गौतम अडानी की खूब तारीफ की और कहा कि पांच महीने में यह दूसरी बार है जब उद्योग जगत से जुड़े इन लोगों से उन्हें मिलने का मौका मिला है.
पांच महीने में दूसरी बार जब उद्योग जगत से जुड़े साथियों के साथ मिलने का मौका मिला। फरवरी में इन्वेस्टर्स समिट के दौरान भी यहां आया था। मुझे प्रसन्नता है कि उस संकल्प को जमीन पर उतारने की कड़ी में बहुत बड़ा कदम उठाया जा रहा है: प्रधानमंत्री श्री @narendramodi #UPToNewIndia pic.twitter.com/4dR6vMCxJl
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) July 29, 2018
प्रधानमंत्री के भाषण से पहले मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने विपक्ष का नाम ना लेते हुए इशारों ही इशारों में कहा कि एक समय था जब उत्तर प्रदेश में निवेशक प्रदेश छोड़कर जा रहे थे. आज यूपी के विकास को देखते हुए बडे़ उद्योगपति यहा पर निवेश करने को लेकर आना चाहता है .
पिछली सरकारों ने माहौल इतना अराजक बना दिया था कि बड़ी-बड़ी कंपनियों ने उत्तर प्रदेश छोड़ दिया था। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार ने कानून-व्यवस्था को पटरी पर लाकर निवेशकों का भरोसा जीता है। #UPToNewIndia
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 29, 2018
गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री का पांच महीने में उत्तर प्रदेश के लखनऊ में यह दूसरा दौरा है. इसके पहले वें फरवरी महीने में यहां आए थे. प्रधानमंत्री का यह दौरा लोग आगामी लोकसभा चुनाव के साथ जोड़कर देख रहे है.