Times Now summit 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को मिली करारी हार के बाद लोग बीजेपी को घेरने की कोशिश कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी के साथ विरोधी पार्टियां कह रही है कि दिल्ली के चुनाव में पीएम मोदी (PM Modi) अमित शाह (Amit Shah) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत उनके बीजेपी शासित प्रदेश के सीएम और केंद्रीय मंत्री समेत सभी लोग चुनाव में उतरे थे. इसके बाद भी बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ा. दिल्ली चुनाव परिणाम को लेकर पार्टी के नेता सदमे में भी है. वहीं इस चुनाव परिणाम के एक दिन बाद पीएम मोदी नई दिल्ली में आयोजित 'टाइम्स नाउ समिट- इंडिया एक्शन प्लान 2020' में शामिल हुए. जहां पर उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा पूरे किए कई फैसले को लेकर लोगों के बीच उपलब्धियों को गिनाया.
पीएम मोदी अपने संबोधन में कहा कि सरकार ने तीन तलाक, अनुच्छेद 370, सीएए, राम मंदिर के ट्रस्ट बनाने जैसे विषयों पर बड़े फैसले लिए गए. प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के सामने चुनौतियां जरूर हैं. लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि पांच ट्रिलियन के अर्थव्यस्था को जरूर हासिल करेंगे. अपने संबोधन में देश की सबसे बड़ी पार्टी रह चुकी कांग्रेस का नाम लिए बिना कहा कि पिछले 70 सालों में देश ने 3 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनी. लेकिन लक्ष्य नहीं था तो किसी तरह के सवाल नहीं किए गए. अब जब कि लक्ष्य निर्धारित किया गया है तो उनकी सरकार से सवाल किये जा रहे हैं. उनकी सरकार द्वारा लिए जा रहे फैसले को लेकर सवाल जरूर उठाये जा रहे हैं. लेकिन उनकी सरकार उस मंजिल को जरूर हासिल करेगी .यह भी पढ़े: तीन तलाक बिल पास होने पर पीएम नरेंद्र मोदी का बड़ा बयान, कहा-यह भारत के लिए खुशी का दिन
यहां देंखे लाइव:
#TimesNowSummit | PM Narendra Modi addresses Times Network's grand event TIMES NOW SUMMIT 2020. https://t.co/QvWAIjgNLZ
— TIMES NOW (@TimesNow) February 12, 2020
बता दें कि टाइम्स नाउ समिट- इंडिया एक्शन प्लान 2020 का आयोजन दिल्ली में किया गया है उनका यह कार्यक्रम बुधवार और गुरुवार दो दिन तक चलेगा. जिसमें पीएम मोदी के साथ ही गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत समेत कई नेता भाग लेने वाले हैं.
भाग लेंगे.