Time's 100 Most Influential List 2020: टाइम मैगजीन के दुनिया के 100 प्रभावशाली लोगों की सूची में फिर पीएम मोदी, इन भारतीयों का नाम भी शुमार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को मशहूर टाइम पत्रिका (Time Magazine) ने 100 सर्वाधिक प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल किया है. हर साल जारी की जाने वाली इस सूची में देश-विदेश के 100 सबसे प्रभावशाली नेताओं, कलाकारों, आइकॉन, टाइटन और पायनियर्स का जिक्र किया गया है.

पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credits: PTI)

TIME 100 Most Influential People List 2020: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को मशहूर टाइम पत्रिका (Time Magazine) ने 100 सर्वाधिक प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल किया है. हर साल जारी की जाने वाली इस सूची में देश-विदेश के 100 सबसे प्रभावशाली नेताओं, कलाकारों, आइकॉन (Icons), टाइटन (Titans) और पायनियर्स (Pioneers) का जिक्र किया गया है. TIME 100 Most Influential People 2020: आयुष्मान खुराना ने टाइम के 100 प्रभावशाली लोगों में बनाई जगह, जाहिर की खुशी

पीएम मोदी को दुनिया के सबसे प्रभावशाली नेताओं की सूची में शामिल किया गया है. इससे पहले पीएम मोदी साल 2015, 2016, 2017 में भी टाइम पत्रिका के दुनिया के सर्वाधिक प्रभावशाली लोगों की सूची में हिस्सा रहे थे. टाइम मैगजीन ने प्रभावशाली नेताओं की लिस्ट में अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, ताइवान की राष्‍ट्रपति त्‍साई इंग वेन, डेमोक्रेटिक पार्टी की उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार भारतवंशी सीनेटर कमला हैरिस, डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडन, जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल समेत दुनियाभर के कई नेता शामिल हैं. यहाँ क्लीक कर देखें TIME 100 Most Influential People 2020 Full List

इस सूची पीएम मोदी के आलावा भारतीय लोगों में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, अभिनेता आयुष्‍मान खुराना, HIV पर शोध करने वाले रविंदर गुप्‍ता और शाहीन बाग धरने में शामिल बिल्किस भी शामिल हैं. उल्लेखनीय है कि पहली बार टाइम मैगजीन ने ABC पर एक घंटे के विशेष टेलीविजन कार्यक्रम के साथ वार्षिक TIME100 लिस्ट जारी किया है.

Share Now

\