TikTok वीडियो बनाने के चक्कर में यमुना में डूबा युवक, ब्रज दर्शन के लिए छत्तीसगढ़ से आया था मथुरा

छत्तीसगढ़ के एक युवक की टिकटॉक पर वीडियो बनाने के दौरान डूबने से मौत हो गई. यह घटना उत्तर प्रदेश के मथुरा में शनिवार को घटित हुई है. दरअसल युवक ब्रज दर्शन के यहां आया था. वह आज सुबह ब्रह्माण्ड घाट पर यमुना स्नान के दौरान वीडियो बना रहा था तभी यह हादसा हो गया. युवक की यमुना में डूबने से मौत हो गई.

टिक-टॉक वीडियो बनाने के चक्कर में डूबा युवक (Photo Credits: Wikimedia Commons/Pixabay)

लखनऊ: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के एक युवक की टिकटॉक पर वीडियो बनाने के दौरान डूबने से मौत हो गई. यह घटना उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा (Mathura) में शनिवार को घटित हुई है. दरअसल युवक ब्रज दर्शन के यहां आया था. वह आज सुबह ब्रह्माण्ड घाट पर यमुना स्नान के दौरान वीडियो बना रहा था तभी यह हादसा हो गया. युवक की यमुना में डूबने से मौत हो गई.

मिली जानकारी के मुताबिक 16 जून को छत्तीसगढ़ के भिलाई से करीब 55 लोगों का समूह देश के धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए निकला था. इसी में 24 वर्षीय हितेश वासनिक भी शामिल था. यह समूह वाराणसी, अयोध्या, हरिद्धार व ऋषिकेश होते हुए शनिवार को मथुरा पहुंचा.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक युवक पूरी यात्रा में जगह-जगह सेल्फी लेता आ रहा था और जगह-जगह वीडियो बनाने में लगा हुआ था. वह सोशल मीडिया ऐप टिक-टॉक के लिए भी वीडियो बना रहा था. घाट पर पहुंचकर भी वह उसी प्रकार वीडियो बनाने लगा. तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह यमुना में जा गिरा.

उन्होंने बताया कि युवक के नदी में गिरते ही कई गोताखोर भी कूद पड़े और उसे बाहर निकाल लिया. हालांकि जब उसे अस्पताल पहुंचे तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके साथ यात्रा पर निकले मित्र ओम पटेल ने उसके घरवालों को सूचना दी.

यह भी पढ़े- TikTok और PUBG की लत से लड़ने का आ गया नायाब तरीका, युवा जरुर पढ़े

छोटे वीडियो बनाने के लिए मशहूर प्लेटफॉर्म मंच टिक टॉक का क्रेज खासकर युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है. हाल ही में टीकटॉक के प्रति 20 वर्षीय एक युवक के क्रेज ने उसे जेल भिजवा दिया. पुलिस के मुताबिक पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार इलाके में युवा को एक आईफोन छीनने के लिए गिरफ्तार किया गया. वह अपना वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए बेहतर कैमरा फीचर चाहता था.

वहीं, टीकटॉक के चक्कर में तमिलनाडु में दो बच्चों की 24 वर्षीया मां ने बीते गुरुवार को आत्महत्या कर ली. उसने यह कदम उसके पति द्वारा उसे टिकटॉक का प्रयोग करने पर डांटने और इससे रोकने के कारण उठाया. अनिता ने शार्ट वीडियो मेकिंग एप पर जहर पीते हुए अपना वीडियो रिकार्ड किया और वाट्सएप के जरिए इस वीडियो को अपने पति को भेजा, जो कि सिंगापुर गया हुआ था.

Share Now

\