TikTok ने डिलीट किए 60 लाख से ज्यादा आपत्तिजनक वीडियो, केंद्र के एक्शन के बाद उठाया कदम
केंद्र सरकार की सख्ती के बाद छोटे वीडियो बनाने के लिए मशहूर एप टिकटॉक (TikTok) भी एक्शन मोड में आ गया है. इसी क्रम में चाईनीस ऐप ने आपत्तिजनक वीडियो बनाने वालों के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए 60 लाख से ज्यादा वीडियो अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिए है.
नई दिल्ली: केंद्र सरकार की सख्ती के बाद छोटे वीडियो बनाने के लिए मशहूर एप टिकटॉक (TikTok) भी एक्शन मोड में आ गया है. इसी क्रम में चाईनीस ऐप ने आपत्तिजनक वीडियो बनाने वालों के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए 60 लाख से ज्यादा वीडियो अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिए है.
एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि चीनी वीडियो ऐप टिकटॉक ने भारत में सामग्री दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने के लिए 60 लाख से अधिक वीडियो हटा दिए हैं. टिकटॉक ने यह एक्शन तब लिया है जब कंपनी भारत में कथित आपत्तिजनक सामग्री को बढ़ावा देने के लिए विरोध का सामना कर रहा है. इसी के चलते कंपनी को केंद्र सरकार द्वारा एक नोटिस भी भेजा गया है.
कंपनी के भारत में निदेशक (बिक्री और भागीदारी) सचिन शर्मा ने कहा " टिकटॉक को यूजर्स के लिए अपनी रचनात्मकता (Creativity) और प्रतिभा (Talent) दिखाने के लिए एक सुरक्षित और सकारात्मक माहौल देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. टिकटोक किसी भी तरह से हमारे समुदाय के दिशानिर्देशों का उल्लंघन नहीं करता है और न ही बढ़ावा देता है."
यह भी पढ़े- सरकार ने Tiktok और Helo को जारी किया नोटिस, 21 सवालों का जवाब न देने पर लग सकता है बैन
गौरतलब हो कि छोटे वीडियो बनाने के लिए मशहूर यह ऐप भारत में नया सेफ्टी फीचर 'डिवाइस मैनेजमेंट' शुरू किया. नया फीचर भारत में यूजर्स को अपने खाते पर पूर्ण नियंत्रण रखने में मदद करेगा. यूजर्स अपने खाते की सुरक्षा का बेहतर प्रबंधन करने के लिए टिक टॉक एप के भीतर सत्रों को समाप्त करने या अन्य उपकरणों से अपने खाते को हटाने में सक्षम होंगे. कंपनी के अनुसार, यह सुविधा यूजर्स के खातों को दुरुपयोग होने से बचाने में मदद करेगी.
टिक टॉक के भारत में 20 करोड़ से अधिक यूजर्स है. हाल ही में केंद्र सरकार ने टिकटॉक और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हेलो (Helo) को नोटिस जारी किया था. सूत्रों के अनुसार, सरकार ने इन एप्स से 21 सवाल पूछे हैं और कहा है कि अगर इनका उचित जवाब नहीं मिला, तो इन्हें बैन किया जा सकता है.