Tiger Found Dead In Kerala: वायनाड वन्यजीव अभ्यारण्य में मृत अवस्था में मिला बाघ, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
केरल के कुरिचियट रेंज में स्थित वायनाड वन्यजीव अभ्यारण्य में एक बाघ मृत अवस्था में मिला है. टाइगर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हालांकि बाघ की मौत किस वजह से हुई है, इसके बारे में फिलहाल कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है
Tiger Found Dead In Kerala: केरल (Kerala) में पलक्कड़ (Palakkad) जिले में पटाखों भरा अनानास खाने के कारण गर्भवती हथिनी (Pregnant Elephant) की मौत के अलावा एक अन्य हाथी की मौत की दुखद घटना के बाद अब एक बाघ की मौत की खबर सामने आई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार को केरल के कुरिचियट रेंज (Kurichiat Range) में स्थित वायनाड वन्यजीव अभ्यारण्य (Wayanad Wildlife Sanctuary) में एक बाघ (Tiger) मृत अवस्था में मिला है. टाइगर के शव (Carcass Of Tiger) को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हालांकि बाघ की मौत किस वजह से हुई है, इसके बारे में फिलहाल कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की असली वजह का पता चल पाएगा. गर्भवती हथिनी की मौत की दिल दहला देने वाली घटना के महज कुछ दिन बाद बाघ की रहस्यमय मौत की खबर वाकई हैरान करने वाली है.
देखें ट्वीट-
बता दें कि गर्भवती हथिनी की मौत की घटना की व्यापक तौर पर आलोचना की गई और बीजेपी नेता व पशु अधिकार कार्यकर्ता (BJP leader and Animal Rights Activist) मेनका गांधी (Maneka Gandhi) ने इस घटना को हत्या करार देते हुए कहा था कि केरल का मलप्पुरम जिला पशु क्रूरता के लिए जाना जाता है. उन्होंने कहा था कि केरल सरकार ने मलप्पुरम (Malappuram) में कोई कार्रवाई नहीं की है. ऐसा लगता है कि वे डर गए हैं. केरल में हर 3 दिन में एक हाथी मारा जाता है, हमारे पास भारत में 20, 000 से कम हाथी बचें है और उनकी संख्या तेजी से घट रही है. यह भी पढ़ें: Another Elephant Died In Kerala: गंभीर रूप से घायल हाथी ने तोड़ा दम, पिछले पांच दिनों से चल रहा था इलाज
बहरहाल, एक अन्य खबर में बुधवार को महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के जंगलों में अलग-अलग घटनाओं में एक बाघ और तेंदुआ मृत अवस्था में पाए गए. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, ताड़ोबा अंधारी टाइगर रिजर्व (टीएटीआर) के बफर जोन के तहत मोहरली वन रेंज में सीतारामपेठ में एक बाघ का शव मिला था, जबकि बुधवार को चंद्रपुर के साओली वन क्षेत्र में एक तेंदुआ मृत अवस्था में पाया गया.