बिहार में आकाशीय बिजली ने मचाया कोहराम, आज 83 लोगों की मौत- पीएम मोदी ने जताया दुख

बिहार के कई जिलों में आकाशीय बिजली ने जमकर कहर बरपाया है. असमान से आई इस आफत की चपेट में आने से केवल गुरुवार को 83 लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे है.

आकाशीय बिजली (Photo Credits: Twitter/File)

पटना: बिहार (Bihar) के कई जिलों में आकाशीय बिजली (Lightning) ने जमकर कहर बरपाया है. असमान से आई इस आफत की चपेट में आने से केवल गुरुवार को 83 लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे है. घायलों में कई की हालात गंभीर है. सबसे जादा गोपालगंज जिले में आकाशीय बिजली से लोग मारे गये है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और सूबे के मुख्यमंत्री नितीश कुमार (Nitish Kumar) ने लोगों की मृत्यु पर दुख जाहिर किया है. बिहार के गोपालगंज में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 13 की मौत

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा है कि अगले पांच दिनों तक पूरे बिहार में बारिश होगी. जबकि आज और कल किशनगंज, अररिया, कटिहार, पूर्णिया, सुपौल जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. ऐसे में लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है. बिहार में कोरोना वायरस से अब तक 56 लोगों की मौत, संक्रमित मामलों की संख्या 8381 हुई

प्रधानमंत्री मोदी ने इस प्राकृतिक आपदा में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जाहिर करते हुए ट्वीट किया “बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों के निधन का दुखद समाचार मिला. राज्य सरकारें तत्परता के साथ राहत कार्यों में जुटी हैं. इस आपदा में जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदना प्रकट करता हूं.”

बिहार सरकार ने वज्रपात में जान गंवाने वाले लोगों लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है. हालांकि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार से सभी पीड़ित परिवारों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की मांग की है. गुजरात में मानसून का विस्तार, बिजली गिरने से तीन की मौत

आकाशीय बिजली से गोपालगंज में 13, नवादा और मधुबनी में 8-8 लोगों की मौत हुई है. गोपालगंज के जिलाधिकारी (डीएम) ने लोगों से घरों में रहने के लिए कहा है. साथ ही बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे नहीं जाने की अपील की है.

Share Now

\