दिल्ली-NCR पहुंचा तूफान: स्कूलों में छुट्टी घोषित, 15 राज्यों में अलर्ट जारी

राजस्थान में धूल भरी आंधी, दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा पश्चिमी यूपी और पश्चिम बंगाल में तेज आंधी और तूफान का खतरा मंडरा रहा है.

आने वाले 12 घंटे कई राज्यों पर भारी पड़ सकते हैं (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: देश में आंधी-तूफान ने परेशान कर रहा है. इसी कड़ी में बता दे कि मौजूदा समय में मौसम विभाग की भविष्यवाणी काफी हद तक सच साबित हुई है. सोमवार रात को धूल भरे आंधी-तूफान ने राजधानी मेें दस्तक देे दी, जिससे तापमान में कुछ गिरावट आई. इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो ने भी चेतावनी के बीच ट्रेनों के संचालन में अत्यंत सावधानी बरतने का फैसला किया है.

वही मौसम विभाग ने रात आठ बजकर 53 मिनट पर चेतावनी संदेश जारी किया था कि दिल्ली-एनसीआर में अगले 3-4 घंटे में बारिश/धूल भरा आंधी तूफान आने की संभावना है. साथ ही मगंलवार यानी आज भी बारिश और तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान जताया है.  हिमाचल प्रदेश के मध्य और निचले पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश हुई. वहीं सूबे के ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई.

बता दे कि मौसम विभाग की माने तो अब से लेकर आने वाले 12 घंटे कई राज्यों पर भारी पड़ सकते हैं

इससे पहले सोमवार को दिल्ली सरकार ने मंगलवार शाम की पाली में स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया और खोजी एवं बचाव दलों को तैयार रहने को कहा गया है.  साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने अपने कर्मचारियों से टूटे पेड़ जैसी बाधाओं को हटाने के लिए तैयार रहने को कहा.

राजस्थान में धूल भरी आंधी, दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा पश्चिमी यूपी और पश्चिम बंगाल में तेज आंधी और तूफान का खतरा मंडरा रहा है. सिक्कीम, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में भी भयंकर आंधी आने की संभावना है.

Share Now

\