तेलंगाना में एक परिवार के तीन सदस्यों की आत्महत्या से मौत

तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में मध्य प्रदेश के प्रवासी मजदूरों के एक परिवार के तीन सदस्यों की आत्महत्या से मौत हो गई. घटना हैदराबाद से करीब 50 किलोमीटर दूर संगारेड्डी जिले के पाटनचेरु 'मंडल' (ब्लॉक) के भानुर गांव में बुधवार देर रात हुई.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits ANI)

हैदराबाद, 4 अगस्त : तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में मध्य प्रदेश के प्रवासी मजदूरों के एक परिवार के तीन सदस्यों की आत्महत्या से मौत हो गई. घटना हैदराबाद से करीब 50 किलोमीटर दूर संगारेड्डी जिले के पाटनचेरु 'मंडल' (ब्लॉक) के भानुर गांव में बुधवार देर रात हुई.

मृतकों की पहचान 28 वर्षिय रेखा, उनके 27 वर्षिय साले बासुदेव कृष्ण और उनकी दो साल की बेटी के रूप में हुई है. आशंका है कि रेखा और बासुदेव ने बच्चे की हत्या के बाद फांसी लगा ली. यह भी पढ़ें : UP: जेलों में विचाराधीन कैदियों की संख्या दोषियों की तुलना में तीन गुना अधिक

फिलहाल तो आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इसी जिले में एक अन्य घटना में एक घर में रसोई गैस के रिसाव से एक ही परिवार के पांच सदस्य घायल हो गए, घटना अमीनपुर की है.

Share Now

\