Assam: असम बाढ़ के दौरान बचाए गैंडों के तीन बच्चों को जंगल में छोड़ा जाएगा
genda (Photo Credits : Twitter)

गोलाघाट (असम), 10 अप्रैल : असम (Assam) में 2019 में आयी बाढ़ के दौरान बचाए गए गैंडे के तीन बच्चों को जल्द ही जंगल में छोड़ा जाएगा. इनमें दो मादा गैंडा भी शामिल हैं. वाइल्डलाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया (WTI) ने एक बयान में कहा कि काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान (Kaziranga National Park) के समीप बचाए गए गैंडों को बारपेटा जिले में मानस बाघ अभयारण्य में छोड़े जाने से पहले एक निश्चित अवधि के लिए पशुओं के बाड़े में रखा जाएगा.

काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान एवं बाघ अभयारण्य के निदेशक पी शिवकुमार ने कहा कि वे दो साल तक वन्यजीव पुनर्वास एवं संरक्षण केंद्र में रहे. यह भी पढ़ें : Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशनों में शुरू होने जा रहा आरटी-पीसीआर टेस्ट

उन्होंने कहा, ‘‘गैंडे के बच्चों को जंगल में छोड़ने का यह सही वक्त है क्योंकि जल्द ही उनके सींग आ जाएंगे.’’ उन्होंने बताया कि गैंडे के बच्चों को जंगल में छोड़े जाने से पहले उनकी चिकित्सा जांच होगी.