बिहार: छपरा में मॉब लिंचिंग, मवेशी चोरी के आरोप में 3 लोगों की पीटकर हत्या
बिहार सारण जिले से बड़ी खबर आ रही है. यहां एक गांव में पशु चोरी के संदेह में स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को तीन लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी.
पटना: बिहार (Bihar) के सारण (Saran) जिले से बड़ी खबर आ रही है. यहां एक गांव में पशु चोरी के संदेह में स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को तीन लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को जब्त करके पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामलें की जांच में जुट गई है. इस घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक छपरा के सारण जिले के बनियापुर गांव में स्थानीय लोगों ने शुक्रवार तड़के तीन लोगों को पकड़ लिया और उन पर मवेशी चुराने की कोशिश करने का आरोप लगाया. इसके बाद ग्रामीणों ने सभी को पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई. अभी तक पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नही किया है.
यह भी पढ़े- राजस्थान के राजसमंद में भीड़ ने हेड कॉन्स्टेबल को पीट-पीट कर मार डाला
बताया जा रहा है कि एक कथित चोर ग्रामीणों से किसी तरह बचाकर भागने में सफल रहा, लेकिन जख्मी होने के चलते बाद में उसकी भी मौत हो गई. इससे पहले गुरुवार को मध्य प्रदेश के नीमच में भी भीड़ ने बकरा चोरी करने के आरोप में तीन लोगों की बेरहमी से पिटाई की थी. साथ ही उनकी बईकों को भी आग के हवाले कर दिया था. इस मामले में पुलिस ने तीनों कथित चोर और मारपीट करने वाले 5 लोगों को गिरफ्तार किया.