जैश ने दी पंजाब-राजस्थान के रेलवे स्टेशनों और धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस हुई अलर्ट
रेलवे स्टेशन की सुरक्षा को और भी पुख्ता कर दिया गया है. वहीं आने-जाने वाले लोगों पर सीसीटीवी से पैनी नजर रखी जा रही है. फिलहाल उन्होंने कहा कि अभी तक हमे इस कोई बड़ी कामयाबी नहीं मिली है और नहीं कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आई
जयपुर: पंजाब, राजस्थान के रेलवे स्टेशनों, मंदिरों व गुरुद्वारों को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद द्वारा बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. एरिया कमांडर खुदाबीब हाफिज के नाम से फिरोजपुर मंडल रेलवे के डीआरएम विवेक कुमार को लेटर मिला है. जिमसें महाप्रबंधक के नाम से संबोधित किया गया है. जिसके बाद रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा-व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त कर दी गई है. वहीं राजस्थान जीआरपी सुपरिटेंड ममता विश्नोई ने कहा कि, धमकी मिलने के बाद से जीआरपी और आरपीएफ ने मिलकर जॉइंट ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
रेलवे स्टेशन की सुरक्षा को और भी पुख्ता कर दिया गया है. वहीं आने-जाने वाले लोगों पर सीसीटीवी से पैनी नजर रखी जा रही है. फिलहाल उन्होंने कहा कि अभी तक हमे इस कोई बड़ी कामयाबी नहीं मिली है और नहीं कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आई. बता दें कि इससे पहले भी कई धमकी ऐसे आते रहते हैं लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बाद आतंकी हमले की फिराक में हैं. यही कारण कोई सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं.
यह भी पढ़ें:- ओवैसी ने पीएम मोदी पर कसा तंज, साध्वी प्रज्ञा की उम्मीदवारी पर बोले-आपकी लड़ाई आतंकवाद के खिलाफ नहीं
गौरतलब हो कि राजस्थान (Rajasthan) पुलिस के होश उस समय उड़ गए जब सूबे की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) को किसी अज्ञात शख्स ने जान से मारने की धमकी दे डाली. दरअसल पुलिस कंट्रोल रूम को फोन करके मुख्यमंत्री (Chief Minister) वसुंधरा राजे को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. जिसके आरोपी को पुलिस ने तुंरत गिरफ्तार कर लिया था.