नवरात्रि के पहले दिन हिमाचल प्रदेश के मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु, देश के अन्य कोनों में दिखी भारी भीड़
देवी दुर्गा (Photo Credits: IANS)

शिमला:  नौ दिन तक चलने वाले नवरात्रि पर्व के पहले दिन रविवार को हिमाचल प्रदेश के मंदिरों में हजारों श्रद्धालु उमड़े. लोकप्रिय मंदिरों जैसे बिलासपुर में नैना देवी, ऊना में चिंतपूर्णी, हमीरपुर में बाबा बालक नाथ, कांगड़ा में ब्रजेश्वरी देवी, ज्वालाजी और चामुंडा देवी और शिमला जिले में भीमाकाली और हाटेश्वरी में भारी भीड़ देखी गई.

श्रद्धालुओं में अधिकांश पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के थे. नैना देवी मंदिर के एक अधिकारी ने फोन पर आईएएनएस को बताया, "हम मंदिर में रोजाना 20,000 से अधिक भक्तों के आने की उम्मीद कर रहे हैं."

यह भी पढ़ें : Happy Navratri Messages And Wishes In Hindi 2019: शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर ये हिंदी Facebook Greetings, WhatsApp Status, GIFs, HD Wallpapers और SMS भेजकर दोस्तों और रिश्तेदारों को दें शुभकामनाएं

भक्त ब्रजेश्वरी देवी, नैना देवी, चिंतपूर्णी और ज्वालाजी मंदिरों के ऑनलाइन लाइव 'दर्शन' कर सकेंगे. वे ऑनलाइन प्रसाद भी चढ़ा सकेंगे. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि सभी प्रमुख मंदिरों में भीड़ का प्रबंधन करने के लिए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और क्लोज्ड सर्किट टेलीविजन (सीसीटीवी) कैमरे लगाए गए हैं. देवी के विभिन्न स्वरूपों की आराधना का पर्व नवरात्र 7 अक्टूबर को संपन्न होगा.