यह क्षण न केवल कांग्रेस, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व और प्रेरणा का एक भावुक पल: पवन खेड़ा

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रियंका गांधी वाड्रा के लोकसभा सांसद के रूप में शपथ लेने पर कहा कि आज का यह क्षण न केवल कांग्रेस परिवार बल्कि पूरे देश के लिए गर्व और प्रेरणा का एक भावुक क्षण है.

Credit -ANI

नई दिल्ली, 28 नवंबर : कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रियंका गांधी वाड्रा के लोकसभा सांसद के रूप में शपथ लेने पर कहा कि आज का यह क्षण न केवल कांग्रेस परिवार बल्कि पूरे देश के लिए गर्व और प्रेरणा का एक भावुक क्षण है. पवन खेड़ा ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''हम सबने बचपन से टेलीविजन पर इंदिरा जी की हत्या के समय या फिर राजीव जी की हत्या के मौके पर गांधी परिवार के सदस्यों को एक कमाल की गरिमा का परिचय देते हुए देखा है. पूरा देश सिसकियां भर उठता था. मगर, देश के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने वाली अनुपम परंपरा के प्रतीक गांधी परिवार ने हमेशा देश को अपने निजी दुख से बड़ा माना.''

उन्होंने आगे लिखा, ''कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने संविधान की प्रति हाथ में लेकर आज पहली बार जब संसद सदस्य के रूप में शपथ ली, तब वह सारे दृश्य आंखों के सामने फिर से आ गए. आज का यह क्षण न केवल कांग्रेस परिवार बल्कि पूरे देश के लिए गर्व और प्रेरणा का एक भावुक क्षण है.'' वहीं, शपथ ग्रहण को लेकर संसद परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, ''जनता के जरूरी मुद्दों को उठाना, देश और पार्टी के लिए काम करना ही मेरी प्राथमिकता रहेगी. हमारे लिए संविधान से ऊपर कुछ नहीं है. हम संविधान के उसूलों के लिए लड़ते हैं और लड़ते रहेंगे.'' यह भी पढ़ें : उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने अधिकारियों से उत्तरकाशी में शांति बनाए रखने को कहा

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ''मुझे पूरा विश्वास है कि प्रियंका गांधी संसद में देश के लोगों की, खासकर महिलाओं की सशक्त आवाज बनेंगी. उनका कुशल नेतृत्व, करुणा, साहस, शालीनता और दृढ़ संकल्प तथा संविधान के सिद्धांतों के प्रति उनकी दृढ़ प्रतिबद्धता, देश की जनता को लाभ पहुंचाएगा.''

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को लोकसभा सांसद के रूप में शपथ ली. शपथ ग्रहण के दौरान वह भाई और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की तरह हाथ में संविधान की कॉपी पकड़ी हुई थी. इसके अलावा प्रियंका गांधी केरल की पारंपरिक साड़ी कसावु में नजर आई. प्र‍ियंका गांधी वाड्रा के शपथ ग्रहण समारोह में राहुल गांधी के साथ-साथ उनकी मां सोन‍िया गांधी भी संसद पहुंची थी.

केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में प्रियंका गांधी वाड्रा ने भारी अंतर से जीत दर्ज की है. उन्होंने कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के प्रत्याशी सत्यन मोकेरी को 4 लाख 10 हजार के भारी मतों के अंतर से हराया. प्रियंका गांधी को 6,22,338 और सत्यन मोकेरी को 2,11,407 वोट मिले. जबकि, भाजपा उम्मीदवार नव्या हरिदास 1,09,939 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रही.

Share Now

\