दुश्मनों को हवा में नेस्तनाबूद करने के लिए मिसाइल ‘अस्त्र’ तैयार, वायुसेना और DRDO ने फिर किया सफल परीक्षण

दृश्यता सीमा से बाहर तक हवा से हवा में मार करने वाली देश में स्वदेशी तौर पर डिजाइन की गई मिसाइल ‘अस्त्र’ का बुधवार को एक और सफल परिक्षण किया गया. बताया जा रहा है कि मिसाइल ने ओडिशा के पास लगभग 90 किमी की अधिकतम सीमा पर मौजूद लाइव टारगेट को भेदा.

मिसाइल ‘अस्त्र’ का सफल परीक्षण (Photo Credits: IANS)

भुवनेश्वर: दृश्यता सीमा से बाहर तक हवा से हवा में मार करने वाली देश में स्वदेशी तौर पर डिजाइन की गई मिसाइल ‘अस्त्र’ (Astra) का बुधवार को एक और सफल परिक्षण किया गया. बताया जा रहा है कि मिसाइल ने ओडिशा के पास लगभग 90 किमी की अधिकतम सीमा पर मौजूद लाइव टारगेट को भेदा.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक आज वायुसेना और रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने ‘अस्त्र’ मिसाइल का तीसरा सफल परिक्षण किया. इससे पहले ओडिशा समुद्रतट पर सोमवार को एसयू-30 एमकेआई से मिसाइल ‘अस्त्र’ का सफल परीक्षण किया गया. परीक्षण के लिए आज एमयू-30 एमकेआई से मिसाइल को लांच किया गया.

वायुसेना में शामिल किए जाने के पूर्व अस्‍त्र मिसाइल का विभिन्न प्रक्षेपण स्थितियों में कई बार परीक्षण किया जा चुका है. इस दौरान मिसाइल ने अपने लक्ष्‍यों पर सटीक निशाना साधा और परीक्षण के सभी उद्देश्य पूरे किए है. इस मिसाइल को बनाने के काम में 50 निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योग शामिल हैं.

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक भारतीय वायु सेना के सक्रिय सहयोग से भारतीय रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित इस मिसाइल को सुखोई-30 विमानों में लगाने के लिए बनाया गया है. हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड सुखोई-30 में इस मिसाइल को लगाने के लिए कई तरह के बदलाव किए गए है.

Share Now

\