UP: फर्रुखाबाद में पुलिस का थर्ड डिग्री टॉर्चर! युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पैंट पर लिखा सुसाइड नोट
Photo- @SachinGuptaUP/X

Farrukhabad 3rd Degree Torture: फर्रुखाबाद जिले के मऊदरवाजा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां पुलिस प्रताड़ना से तंग आकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली. मृतक ने फांसी लगाने से पहले अपनी पैंट पर ही सुसाइड नोट लिख छोड़ा, जिसमें तीन पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. घटना छेदा नगला गांव की है. युवक का नाम दिलीप बताया गया है. दिलीप की पत्नी ने 13 जुलाई को थाने में एक शिकायत दी थी कि उसका पति शराब पीकर आए दिन मारपीट करता है. इसी शिकायत पर पुलिस ने 14 जुलाई को दिलीप और उसकी पत्नी को परिवार वालों समेत चौकी बुलाया. वहां दोनों में समझौता हो गया था. लेकिन इसके बाद जो हुआ, उसने सबको हिलाकर रख दिया.

ये भी पढें: VIDEO:फर्रुखाबाद कलेक्ट्रेट में महिला ने आत्मदाह करने की कोशिश की, पत्रकार राजीव कुमार ने बचाई जान, वीडियो आया सामने

फर्रुखाबाद में पुलिस का थर्ड डिग्री टॉर्चर!

 ₹50 हजार की रिश्वत मांगने का आरोप

दिलीप ने घर आकर आत्महत्या कर ली. परिजनों का आरोप है कि चौकी पर तैनात सिपाहियों – जसवंत, महेश और दिलीप – ने 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी और जबरदस्त मानसिक और शारीरिक दबाव बनाया. परिजन बताते हैं कि पुलिस ने 40 हजार रुपये लेने के बाद ही दिलीप को छोड़ा था.

दिलीप ने अपने अंतिम शब्द पैंट पर लिख दिए. उसमें साफ-साफ इन तीन सिपाहियों के नाम लिखे थे और उन्हें अपनी मौत का जिम्मेदार बताया था.

तीनों सिपाहियों हुए लाइनहाजिर

मामले की गंभीरता को देखते हुए एडीजी जोन कानपुर आलोक सिंह ने तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए. पुलिस विभाग ने तीनों सिपाहियों को लाइनहाजिर कर उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. अधिकारियों ने कहा है कि जांच पूरी होते ही और भी सख्त कदम उठाए जाएंगे ताकि दोबारा ऐसा कुछ न हो.

हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फांसी से मौत की पुष्टि हुई है और शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं पाए गए हैं. चौकी के सीसीटीवी फुटेज की जांच में भी मारपीट की पुष्टि नहीं हुई. बावजूद इसके, मृतक के पिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है.

घटना को लेकर लोगों में आक्रोश

स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश है. सभी का यही कहना है कि अगर पुलिस खुद ही न्याय नहीं करेगी, तो आम जनता कहां जाए?

अब देखना यह है कि इस मामले में आगे की जांच क्या मोड़ लेती है और दोषी पुलिसकर्मियों को क्या सज़ा मिलती है.