पुलिस छापेमारी के दौरान बेंगलुरू में जहर खाने से चोर की मौत

चेन स्नैचिंग करने वाले एक कुख्यात चोर ने गुरुवार को अपने ठिकाने पर पुलिस टीम की छापेमारी के दौरान जहर खाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने यह जानकारी दी.

जहर/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

होसकोटे (कर्नाटक), 29 जुलाई : चेन स्नैचिंग (Chain Snatching) करने वाले एक कुख्यात चोर ने गुरुवार को अपने ठिकाने पर पुलिस टीम की छापेमारी के दौरान जहर खाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि एक गुप्त सूचना के आधार पर, शंकर को गुरुवार को मंदिर जाना था. चिंतामणि में अपने ठिकाने को कहीं और बदलने से पहले और जब उसने पुलिस टीमों को आते देखा, तो उसने एक गोली खा ली और तुरंत मर गया.

होसकोटे पुलिस थाने के एक पुलिस अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर आईएएनएस को बताया, "हमें संदेह है कि उसने साइनाइड युक्त गोली खाई होगी, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है क्योंकि हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं." होसकोटे पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान आंध्र प्रदेश के मदनपल्ले शहर के रहने वाले 48 वर्षीय शंकर के रूप में हुई है, जबकि उसके साथी 52 वर्षीय बेंगलुरु निवासी चंद्रशेखर को बेंगलुरु शहर की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह भी पढ़ें : महामारी ने डिजिटल भुगतान को आगे बढ़ाया, आरबीआई इंडेक्स में 30 फिसदी की बढ़ोतरी

होसकोटे पुलिस ने कहा कि दोनों कुख्यात चेन-स्नैचर हैं जो मुख्य रूप से के.आर. पुरम और शहर के आईटी कॉरिडोर के अन्य हिस्से जिनमें व्हाइटफील्ड, सरजापुरा, इलेक्ट्रॉनिक सिटी और अन्य जगहों पर वारदात देने में शामिल हैं. पुलिस ने कहा, "चेन छीनने के बाद, शंकर अक्सर कर्नाटक में बैंगलोर ग्रामीण जिले के होसाकोटे तहसील में स्थित एक छोटे से गांव पिल्लगुम्पे में स्थित एक मंदिर में जाता था. पिल्लगुम्पे गांव बेंगलुरु में केआर पुरम से सिर्फ 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जो अब एक औद्योगिक शहर में तब्दील हो गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है.

Share Now

\