Faridabad Shocker: 'चप्पल से मारते हैं, जीने से अच्छा मरना': बेटे-बहू की प्रताड़ना से तंग आकर बुजुर्ग ने दी जान, सुसाइड नोट में लिखी आपबीती
Representative Image Created Using AI

Faridabad Shocker: हरियाणा के फरीदाबाद से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां सेक्टर-88 स्थित एसआरएस हिल्स सोसायटी में एक बुजुर्ग ने बिल्डिंग की 5वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. बुजुर्ग की जेब से मिला सुसाइड नोट चौंका देने वाला है, जिसमें उसने लिखा, ''मुझे किसी ने धक्का नहीं दिया, बल्कि मैं अपनी मर्जी से सुसाइड कर रहा हूं. बेटा और बहू चप्पल से मारेंगे, तो जीने से अच्छा मरना है. इसमें किसी का दोष नहीं है, सब ऊपर वाले की मर्जी है. घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में सब कुछ कैद है.''

फिलहाल, पुलिस ने बेटे-बहू के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढें: फरीदाबाद में संदिग्ध आतंकवादी पकड़ा गया, केंद्रीय एजेंसियां जांच में जुटीं

पुलिस ने बेटे-बहू से पूछताछ की

पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान 67 वर्षीय कुबेर नाथ शर्मा के रूप में हुई है. वह अपने बेटे शैलेश कुमार शर्मा और बहू आकांक्षा के साथ एसआरएस हिल्स सोसाइटी में रहते थे. पुलिस सुसाइड नोट की लिखावट की जांच कर रही है. इसके अलावा बेटे-बहू से पूछताछ जारी है. इस दर्दनाक घटना से सोसाइटी के लोग भी स्तब्ध हैं.

बेटे ने दी बीमारी की वजह

दूसरी ओर, बेटे शैलेश का कहना है कि उनके पिता बीमार थे और इसी वजह से उन्होंने आत्महत्या की. उन्होंने बताया कि उनके पिता का बीपी और अन्य बीमारियों का इलाज चल रहा था. घटना के समय उनकी मां गांव में शादी में गई हुई थीं.