मुंबई, 16 नवंबर : श्रद्धा वॉकर की नृशंस हत्या के आरोप में जेल की सलाखों में कैद आफताब पूनावाला अब सलाखों के पीछे है. पुलिस ने ऐसे कई खुलासे किए हैं जिन्हें सुनकर हर कोई सहर गया है. जिस कमरे में आफताब ने श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े किए थे, वह उसी कमरे में रहता था, सोता था. उसी फ्रिज से वह खाना और पानी निकालता था और श्रद्धा के शव के टुकड़ों को भी देखता था. इस दौरान वह फ्रिज की सफाई भी करता और बाकी अंगों को काली पॉलीथीन में रखकर जंगल में ठिकाने लगाता. यह भी पढ़ें : Shraddha Murder Case: महरौली के जंगल से मानव अवशेषों के संदिग्ध 10 टुकड़े बरामद
अपनी ‘लिव-इन पार्टनर’ श्रद्धा वॉकर की हत्या के आरोपी आफताब पूनावाला को जब महाराष्ट्र की मानिकपुर पुलिस ने इस महीने की शुरुआत में पूछताछ के लिए बुलाया था, तब उसके चेहरे पर पछतावे का कोई भाव नहीं था और वह आत्मविश्वास से भरा नजर आ रहा था. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
सहायक पुलिस निरीक्षक संपतराव पाटिल ने कहा कि कॉल सेंटर कर्मी श्रद्धा वॉकर के लापता होने के बाद जब उसके परिवार ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई, तो पालघर के वसई कस्बे की मानिकपुर पुलिस ने पूनावाला को पिछले महीने और फिर तीन नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया था. इस दौरान आरोपी के चेहरे पर कोई डर या पछतावा नहीं बल्कि आत्मविश्वास था.
दिल्ली पुलिस ने अब आफताब को अपनी प्रेमिका श्रद्धा की हत्या करने, उसके शरीर को 35 टुकड़ों में काटने और उन्हें ठिकाने लगाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. मर्डर केस छह महीने पुराना है इसलिए हत्या के मामले को सुलझाने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है.