VIDEO: फतेहपुर के थरियांव क्षेत्र में मामूली विवाद में दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट, महिला के कपड़े भी फाडे, सामने खड़ी पुलिस देखती रही तमाशा
Credit-(X,@yugantarpravah)

फतेहपुर, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में आएं दिन छोटी छोटी बातों को लेकर विवाद और मारपीट की घटनाएं सामने आती है. अब फतेहपुर के थरियांव क्षेत्र में एक विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें एक महिला के कपड़े तक फाड़ दिए गए. जानकारी के मुताबिक़ थरियांव क्षेत्र के जीटी रोड के किनारे एक प्लॉट  को लेकर दो पक्षों के बीच काफी वर्षो से विवाद चल रहा था.

इसी विवाद के चलते इन दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई. इस दौरान एक महिला ने दूसरी महिला के कपड़े तक फाड़ डाले, जब महिला ने दूसरी महिला के  कपड़े फाड़े तो एक अन्य महिला ने आकर इस महिला को रोका. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ये भी पढ़े:VIDEO: फतेहपुर के सुल्तानपुर में गाड़ी पार्क करने को लेकर हुआ विवाद, दो पक्षों में जमकर मारपीट, वीडियो वायरल

दो पक्षों में मारपीट 

इस दौरान पुलिस भी खड़ी थी, लेकिन महिला पुलिस नहीं होने की वजह से वो महिलाओं के बीच में हो रहे झगड़े को नहीं रोक पाएं. इस दौरान दुसरे लोगों ने इनका  झगड़ा खत्म किया. जानकारी के मुताबिक़ जीटी रोड की रहनेवाली हिरामनी के पति की मौत हो चुकी है और उसने आरोप लगाया है की वो बहन और बेटी के साथ प्लॉट  की नींव रख रही थी, तभी दुसरे पक्ष के लोग पहुंचे और उन्होंने गालीगलौज और मारपीट शुरू कर दी. इस घटना के बाद पुलिस भी कार्रवाई  करने की बात कर रही है.