Delhi Weather Update: दिल्ली में आज हो सकती है झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट; देखें पूरे हफ्ते का मौसम पूर्वानुमान

Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में आज मानसून के पहुंचने की संभावना है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार, 24 जून को दिल्ली के लिए बारिश और गरज-चमक का येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान अधिकतम तापमान में गिरावट और तेज़ हवाएं चलने की संभावना जताई गई है. IMD के अनुसार, फिलहाल मानसून की उत्तरी सीमा जयपुर, आगरा, रामपुर, देहरादून, शिमला, पठानकोट और जम्मू से होकर गुजर रही है. अगले दो दिनों में यह दिल्ली समेत हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बाकी हिस्सों तक पहुंच सकती है.

मंगलवार को दिल्ली का मौसम खुशनुमा रहने वाला है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और दिनभर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

ये भी पढें: Maharashtra Weather Update: IMD का अलर्ट, महाराष्ट्र के रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, पुणे सहित इन जिलों में अगले 24 घंटों में हो सकती है भारी बारिश, जानें मुंबई में कैसा रहेगा मौसम?

दिल्ली में अगले कुछ दिन झमाझम बारिश के साथ बीतेंगे

29 जून लगातार हो सकती है बारिश

आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में आज गरज के साथ बिजली चमकने और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती है, जो कभी-कभी 50 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं. अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.

मौसम विभाग का कहना है कि 24 जून से 29 जून तक राजधानी में लगातार बारिश होती रहेगी. 26 जून तक येलो अलर्ट जारी रहेगा और इस हफ्ते किसी हीटवेव की आशंका नहीं है.

आने वाले दिनों का पूर्वानुमान

  • 25 जून (बुधवार): गरज-चमक और मध्यम बारिश की संभावना, तापमान 35°C
  • 26 जून (गुरुवार): हल्की बारिश और बिजली चमकने के साथ आसमान रहेगा बादलों से घिरा, तापमान 35°C
  • 27 जून (शुक्रवार): बारिश का सिलसिला जारी रहेगा, अधिकतम तापमान 34°C
  • 28 जून (शनिवार): बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना, तापमान 34°C
  • 29 जून (रविवार): बारिश या गरज के साथ बारिश की संभावना, तापमान 34°C

 

बारिश का यह दौर गर्मी से राहत तो देगा ही, साथ ही दिल्ली के लोगों को मानसून के स्वागत के लिए तैयार कर रहा है. मौसम विभाग की नजर लगातार स्थिति पर बनी हुई है, इसलिए लोग समय-समय पर मौसम से जुड़ी अपडेट्स पर नजर बनाए रखें.