Lucknow Bomb Threat: 'काले बैग में बम है, पैसे भेजो नहीं तो विस्फोट कर दूंगा', लखनऊ के 10 बड़े होटलों को बम से उड़ाने की धमकी

लखनऊ के 10 बड़े होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. ये धमकी ईमेल के जरिए भेजी गई है, जिसमें 55,000 डॉलर (करीब 46 लाख रुपये) की मांग की गई है.

Bomb Threat (Photo Credits File)

Lucknow Bomb Threat: लखनऊ के 10 बड़े होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. ये धमकी ईमेल के जरिए भेजी गई है, जिसमें 55,000 डॉलर (करीब 46 लाख रुपये) की मांग की गई है. जिन होटलों को धमकी मिली है, उनमें होटल मैरियट, फॉर्च्यून, लेमन ट्री, पिकैडिली, और क्लार्क अवध जैसे नाम शामिल हैं. मेल में कहा गया है कि होटलों के ग्राउंड फ्लोर पर काले बैग में बम रखे गए हैं और अगर रकम नहीं मिली तो बम विस्फोट कर दिया जाएगा. धमकी में यह भी कहा गया है कि बम को डिफ्यूज करने की कोई भी कोशिश की गई तो तुरंत धमाका हो जाएगा.

होटल मालिकों द्वारा इस धमकी की शिकायत के बाद पुलिस ने बम स्क्वॉड और खोजी कुत्तों की मदद से होटलों की गहन तलाशी शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि होटल संचालकों और आम जनता को सतर्क रहने की जरूरत है, लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है.

ये भी पढें: Hoax Bomb Threats: दिल्ली हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, सुर्खियों में आने के लिए उठाया कदम

हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब इस तरह की धमकियां मिली हों. इससे पहले तिरुपति के कुछ होटलों को भी बम धमाके की धमकी भरे ईमेल मिले थे, जिनमें ड्रग माफिया जाफर सादिक का नाम शामिल था. उन मामलों में जांच के बाद पता चला कि धमकियां झूठी थीं. इसके अलावा पिछले कुछ महीनों से देशभर में फ्लाइट्स, स्कूलों, कॉलेजों और होटलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं. पुलिस इन घटनाओं को गंभीरता से ले रही है और जांच जारी है.

Share Now

\