Hathras: पेट्रोल पंप पर पहुंचकर फुल करवाई कार की टंकी, फिर पैसे दिए बिना ही नोजल उखाड़ ले भागा ड्राइवर, हाथरस की अजीब चोरी का वीडियो आया सामने; VIDEO
Credit-(X,@jmdnewsflash)

हाथरस, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक अजीब चोरी की घटना सामने आई है.जहांपर एक पेट्रोल पंप पर एक शख्स कार लेकर भरवाने आया और बिना पैसे दिए ही नोजल कार में ही उखाड़कर ले गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक़ घटना गढ़ी जैनी, जलेसर रोड के श्री बालाजी फ्यूल स्टेशन की है. एक युवक ने अपनी कार में पेट्रोल भरवाया और बिना पैसे दिए ही वहां से फरार हो गया. पेट्रोल पंप पर मौजूद स्टाफ को उस समय झटका लगा जब उन्होंने देखा कि युवक कार लेकर तेजी से निकल गया और साथ में पेट्रोल भरने वाला नोजल भी उखाड़ कर ले गया.

इस अजीब चोरी का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जो अब चर्चा का विषय बन गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: कैमरे के सामने कांड! आंख में मिर्ची डालकर बदमाशों ने लूटा 25 लाख का सोना और स्कूटी, वीडियो वायरल

पेट्रोल टैंक फुल करवाकर भागा ड्राइवर

 3000 रुपये का पेट्रोल भरवाया

पेट्रोल पंप कर्मियों के मुताबिक, युवक ने कार की टंकी फुल भरवाने को कहा,'इसके बाद करीब 31.77 लीटर पेट्रोल डलवाया, जिसकी कीमत लगभग 3000 रूपए थी. जैसे ही पेट्रोल भरना खत्म हुआ, उसने अचानक गाड़ी स्टार्ट की और नोजल समेत कार लेकर भाग गया.इस पूरी घटना ने पंप कर्मचारियों को हक्का-बक्का कर दिया. किसी को समझ नहीं आया कि इतनी बड़ी चोरी दिनदहाड़े कैसे हो सकती है. उन्होंने तुरंत स्थानीय कोतवाली हाथरस गेट को सूचना दी.

पुलिस ने शुरू की खोजबीन

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भागती कार का पीछा भी किया. हालांकि, चालक पकड़ में नहीं आया.तलाश के दौरान करीब दो किलोमीटर आगे पेट्रोल नोजल सड़क किनारे पड़ा मिला, लेकिन कार और युवक का कुछ पता नहीं चला.

सीसीटीवी में कैद हुई हरकत

घटना के दौरान की सारी गतिविधियां पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गईं. फुटेज में स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि कैसे युवक नोजल के साथ कार लेकर भागता है. पुलिस अब इसी फुटेज के आधार पर युवक और वाहन की पहचान में जुटी हुई है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @jmdnewsflash नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.