VIDEO: सामूहिक विवाह समारोह में युवक की बिगड़ी तबियत, पुलिसकर्मी ने तुरंत दिया CPR, बचाई शख्स की जान, आगर मालवा का वीडियो आया सामने
आगर मालवा में एक सामूहिक विवाह के दौरान एक युवक की अचानक तबियत बिगड़ गई. जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस कांस्टेबल ने युवक को सीपीआर देकर उसकी जान बचाई.
Agar Malwa News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के आगर मालवा (Agar Malwa) जिले में आयोजित एक बड़े सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान अचानक हड़कंप मच गया. समारोह में शामिल होने आए एक युवक की तबीयत बिगड़ गई और उसे (Heart Attack) जैसे लक्षण दिखाई देने लगे. कुछ ही पलों में युवक जमीन पर गिर पड़ा, जिससे मौके पर मौजूद लोगों में घबराहट फैल गई. नरवल गांव निवासी अक्षय शर्मा कार्यक्रम में मौजूद था, तभी उसे घबराहट महसूस हुई और सांस लेने में तकलीफ होने लगी.
स्थिति तेजी से बिगड़ती देख वहां मौजूद लोग समझ नहीं पाए कि क्या करें, लेकिन उसी वक्त मौके पर तैनात पुलिसकर्मी ने हालात को भांप लिया. इस घटना का वीडियो (Video) सोशल मीडिया X पर @media24india नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: कार से उतरते ही कारोबारी को आया हार्ट अटैक, दुसरे शख्स ने CPR देकर बचाई जान, हापुड़ का सीसीटीवी आया सामने
सीपीआर देकर बचाई जान
पुलिस कांस्टेबल ने दिखाई सूझबूझ
कार्यक्रम में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी महेश प्रजापति ने बिना समय गंवाए युवक की मदद के लिए कदम बढ़ाया. उन्होंने तुरंत युवक को (CPR) देना शुरू किया. यह फैसला उस समय बेहद अहम साबित हुआ, क्योंकि युवक की हालत लगातार गंभीर होती जा रही थी.सही तरीके और सही समय पर दी गई (CPR) के चलते युवक की सांसें धीरे-धीरे लौट आईं और उसकी हालत में सुधार दिखाई देने लगा. कुछ ही देर में युवक ने प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया, जिससे वहां मौजूद सभी लोगों ने राहत की सांस ली.
युवक हॉस्पिटल में एडमिट
प्राथमिक मदद के बाद युवक को तुरंत इलाज के लिए हॉस्पिटल (Hospital) पहुंचाया गया. डॉक्टरों की देखरेख में उसकी स्थिति अब (Stable) बताई जा रही है और वह खतरे से बाहर है.इस पूरी घटना का वीडियो (Video) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिसकर्मी को युवक को सीपीआर देते हुए साफ देखा जा सकता है. लोग पुलिसकर्मी की तत्परता और मानवता की भावना की जमकर सराहना कर रहे हैं.