Hamirpur: चलती कार में पूरे परिवार का घोंटा गला, महिला की हत्या कर शव हमीरपुर में फेंका (Watch Video)
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां कानपुर से चित्रकूट दर्शन को जा रहे एक परिवार की चलती कार में हत्या की कोशिश हुआ है. इस दौरान एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति और दो बच्चे किसी तरह बच गए.
Hamirpur: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां कानपुर से चित्रकूट दर्शन को जा रहे एक परिवार की चलती कार में हत्या की कोशिश हुआ है. इस दौरान एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति और दो बच्चे किसी तरह बच गए. घटना की सूचना मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक, कानपुर नगर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के मदारीपुरना गांव निवासी सूरज यादव (40) कानपुर में एक जूता फैक्ट्री में काम करता है. उसने अपनी शिकायत में बताया कि वह पड़ोस में रहने वाले त्रिभुवन उर्फ चाचा के साथ अपने पूरे परिवार के साथ कल शाम चित्रकूट धाम के लिए निकला था.
कार कानपुर के नयापुरवा बौखर निवासी संजीव चला रहा रहा था. चाचा त्रिभुवन ने रास्ते में दो अन्य लोगों को कार में बैठा लिया. कार कानपुर से जालौन के जोल्हूपुर होते हुए हमीरपुर जा रही थी. इसी दौरान जरिया इलाके के गोहांड के पास त्रिभुवन सिंह और उसके साथियों ने बेल्ट से सूरज का गला घोंटने की कोशिश की.
चलती कार में पूरे परिवार को घोंटा गला
महिला की हत्या कर शव हमीरपुर में फेंका
पीड़ित युवक सूरज ने आगे कहा कि वह किसी तरह कार से कूद गया, लेकिन उसकी पत्नी और दो बच्चे कार में ही रह गए. इसके बाद उसने रविवार रात जरिया थाने में पत्नी और बच्चों के अपहरण की तहरीर दी. पुलिस ने अपनी जांच के दौरान सोमवार सुबह गोहांड पीएचसी के पास झाड़ियों में सूरज की पत्नी अमन का शव बरामद किया. हालांकि, उसके दो बच्चे सकुशल मिल गए हैं. इस सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस ने घटना में शामलि कार भी बरामद कर ली है. फिलहाल, घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है.