RG Kar Case: कोलकाता रेप-मर्डर केस पर बढ़ा बवाल, आज दुर्गा पंडालों में पर्चे बांटेंगे जूनियर डॉक्टर्स
कोलकाता के जूनियर डॉक्टर्स अपने मारे गए साथी के लिए न्याय की मांग करते हुए अपना आंदोलन तेज कर रहे हैं. आज को वे शहर के विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों में पर्चे बांटेंगे और रक्तदान शिविर भी लगाएंगे.
RG Kar Case: कोलकाता के जूनियर डॉक्टर्स अपने मारे गए साथी के लिए न्याय की मांग करते हुए अपना आंदोलन तेज कर रहे हैं. आज को वे शहर के विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों में पर्चे बांटेंगे और रक्तदान शिविर भी लगाएंगे. जूनियर डॉक्टर देबाशीष हलदर ने बताया कि उनका आत्मविश्वास तब बढ़ा जब आरजी कर अस्पताल के 50 से अधिक वरिष्ठ डॉक्टरों ने उनके समर्थन में सामूहिक इस्तीफा दिया. हालांकि, राज्य सरकार ने ऐसा कोई भी इस्तीफा मिलने से इनकार कर दिया है. जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि उनका प्राथमिक लक्ष्य मृतक महिला डॉक्टर के लिए न्याय पाना है. इसके अलावा, वे स्वास्थ्य सचिव एनएस निगम को हटाने, प्रशासनिक विफलताओं के लिए जवाबदेही तय करने और विभाग में भ्रष्टाचार से निपटने जैसे मुद्दों पर भी जोर दे रहे हैं.
उन्होंने अस्पतालों में पुलिस सुरक्षा बढ़ाने, स्थायी महिला पुलिस कर्मियों की भर्ती करने, और रिक्त स्वास्थ्य कर्मियों के पदों को शीघ्र भरने की भी मांग की है.
आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टर्स ने 9 अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक महिला डॉक्टर की बलात्कार-हत्या के बाद आंदोलन शुरू किया था, जो राज्य सरकार से आश्वासन मिलने के बाद 42 दिनों बाद 21 सितंबर को खत्म हुआ था. हालांकि, 1 अक्टूबर को सागर दत्ता अस्पताल में एक मरीज के परिवार द्वारा जूनियर डॉक्टरों पर हमले के बाद उन्होंने 'काम बंद' फिर से शुरू कर दिया. जूनियर डॉक्टर्स ने मांगें पूरी न होने पर शनिवार से 'आमरण अनशन' शुरू कर दिया है.
डॉक्टरों का कहना है कि अगर राज्य सरकार जल्द ही समाधान नहीं निकालती, तो वे अपना आंदोलन और तेज करेंगे. इसके साथ ही, उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर अनशन कर रहे डॉक्टरों की हालत बिगड़ती है, तो इसके लिए राज्य प्रशासन जिम्मेदार होगा.