Video: भगवान के मंदिर में चोरी की घटनाएं कुछ दिनों से ज्यादा देखने में आई है. कानपुर के नवाबगंज में एक ऐसी ही चोरी की घटना सामने आई है. जिसमें एक चोर शिव मंदिर में पहुंचता है, प्रणाम करता है, शिवलिंग पर जल चढ़ाता है और तांबे का कलश लेकर निकल जाता है.
वीडियो में देखा जा सकता है की पहले चोर आता है, प्रणाम करने के बाद, जल चढ़ाने के बाद, वह कलश चुराने के लिए बाहर मंदिर के गेट के पास आता है,इधर उधर देखता है और इसके बाद कलश का पूरा पानी फेंक देता है, इसके बाद इस कलश को निकालकर अपनी बैग में डालकर फरार हो जाता है. इससे पहले भी अलग-अलग शहरों में मंदिर में चोरी की घटनाएं सामने आई है. ये भी पढ़े :Thief Steals Snake Idol From Temple Video: बिहार में चोर ने मंदिर में पहले तो की शिव की पूजा, उसके बाद चुराई नाग की मूर्ति
शिव मंदिर से चुराया तांबे का कलश
कानपुर के नवाबगंज में एक चोर मंदिर में घुसा। विग्रह को प्रणाम किया, जलाभिषेक किया और मौका देखकर तांबे का कलश लेकर भाग निकला। लेकिन CCTV में सब कैद हो गया।
कर्मों का फल जल्द मिलने की आशा !!!#Kanpur #Temple #Theft @NBTLucknow pic.twitter.com/rxpOLyiOmE
— Praveen Mohta (@MohtaPraveenn) September 18, 2024
बिहार के छपरा में 12 सितंबर को बाबा बटुकेश्वर नाथ मंदिर में स्थित एक ऐतिहासिक शिवलिंग के नाग को एक चोर चोरी कर के ले गया था. इससे पहले मध्यप्रदेश के गुना में हनुमान टेकड़ी के हनुमान जी के आभूषण ही चोरों ने चुरा लिए थे. इसी तरह आंध्र प्रदेश के अन्नामय्या जिले में स्थित बटागंगम्मा मंदिर में भी देवी के आभूषण लेकर चोर फरार हो गया था. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @MohtaPraveenn नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.