मुंबई : विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों और सकारात्मक घरेलू कारकों से भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन कारोबारी रुझान में तेजी देखने को मिली और शुरूआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 285 अंकों का उछाल आया और निफ्टी भी 90 अंक उछला.
सरकार द्वारा विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों को अतिरिक्त आयकर सरचार्ज से राहत दिलाने संबंधी रिपोर्ट से निवेशकों का मनोबल ऊंचा हुआ जिससे बाजार में सकारात्मक रुझान बना. शुरूआती घंटे के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 37,600 के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार चला गया. वहीं, निफ्टी भी 11,100 के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर चला गया.
यह भी पढ़ें : देश के शेयर बाजारों में जबरजस्त उछाल, सेंसेक्स 636.86 और निफ्टी 176.95 अंकों की तेजी के साथ हुआ बंद
पूर्वाह्न् 9.56 बजे में सेंसेक्स पिछले सत्र से 234.62 अंकों यानी 0.63 फीसदी की तेजी के साथ 37,561.98 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 74.55 अंकों यानी 0.68 फीसदी की बढ़त के साथ 11,107 पर कारोबार कर रहा था.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सत्र के आरंभ में 193.94 अंकों की बढ़त के साथ 37521.30 पर खुला और 37,611.87 तक उछला. शुरूआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 37,406.26 रहा.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी करीब 55.45 अंकों की तेजी के साथ 11,087.90 पर खुला और 11,121.85 तक उछला. कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 11,062.80 रहा.