उत्तर प्रदेश में अगले 24 घंटे में तेज और हल्की बारिश की संभावना, न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज
उत्तर प्रदेश में मानसून की सुस्त चाल ने राजधानी समेत इसके आस-पास के क्षेत्र में गर्मी बढ़ा दी है. हलांकि, मौसम विभाग ने आज 24 घंटे के अन्दर कहीं धीमी, कहीं तेज बारिश की संभावना जताई है. लखनऊ का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर भारी बारिश के आसार हैं. बादलों की आवाजाही बनी रहेगी.
लखनऊ : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मानसून की सुस्त चाल ने राजधानी समेत इसके आस-पास के क्षेत्र में गर्मी बढ़ा दी है. हलांकि, मौसम विभाग ने आज 24 घंटे के अन्दर कहीं धीमी, कहीं तेज बारिश की संभावना जताई है. मंगलवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के अनुसार मानसून सिस्टम और सक्रिय होगा. इस कारण आज प्रदेश के कुछ स्थानों में बारिश की संभावना है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर भारी बारिश के आसार हैं. बादलों की आवाजाही बनी रहेगी.
यह भी पढ़ें : असम में बाढ़: बारिश से मचे हाहाकार में कई जिंदगियां तबाह, अब तक 67 लोगों और 187 जानवरों की मौत
मंगलवार को कानपुर का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस, गोरखपुर का 26 डिग्री, वाराणसी 28 डिग्री सेल्सियस, आगरा का भी न्यूनमत तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सोमवार को मौसमी उठापटक के बीच दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 37.5 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम पारा 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.