Kanpur Shocker: मालिक ने सिक्योरिटी गार्ड को काम से निकाला, आरोपी ने किया फिर कुछ ऐसा, दंग रह गई पुलिस
कानपुर में एक कारोबारी ने सिक्योरिटी गार्ड को काम से निकाल दिया था. जिसके कारण गुस्साएं गार्ड ने मालिक को और उनके पुरे परिवार को गोली से उड़ाने की धमकी दी और 2 लाख रूपए की मांग की.
कानपुर, उत्तर प्रदेश: कानपुर में एक कारोबारी ने सिक्योरिटी गार्ड को काम से निकाल दिया था. जिसके कारण गुस्साएं गार्ड ने मालिक को और उनके पुरे परिवार को गोली से उड़ाने की धमकी दी और 2 लाख रूपए की मांग की. जानकारी के मुताबिक़ गाजीपुर का रहनेवाला विमल सिंह गार्ड के तौर पर अशोक नगर के रहनेवाले प्रियम गोयल के पास काम करता था.
कारोबारी के मुताबिक़ विमल उनके घर की सिक्योरिटी में तैनात था. लेकिन हमेशा वह आने जानेवाले लोगों के साथ गलत व्यवहार करता था. जिसके कारण उसकी सैलरी देकर उसे काम से निकाल दिया गया था. इसके बाद कारोबारी ने पुलिस को बताया की विमल उनको और उनके पूरे परिवार को गोली से उड़ाने की धमकी देने लगा और उसने 2 लाख रूपए की मांग की. ये भी पढ़े:VIDEO: कानपुर के परमट घाट पर सवारियां बिठाने को लेकर हुआ जमकर विवाद, दो पक्षों में हुई मारपीट, वीडियो वायरल
काम से निकालने पर गुस्से में था गार्ड
पुलिस के मुताबिक़ आरोपी ने 2 लाख रूपए की मांग की और नहीं देने पर अपने लाइसेंस वाली बंदूक से गोली मारने की धमकी दी. इस धमकी के कारण कारोबारी का पूरा परिवार डर गया.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना के बाद डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड की रायफल का लाइसेंस भी निरस्त किया जाएगा, क्योंकि वह बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता है. सोमवार को उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा.