यूपी के आधा दर्जन जिलों में सक्रिय कोरोना रोगियों की संख्या 50 से कम
उत्तर प्रदेश में कोरोना काफी कम होने लगा है. मुख्यमंत्री द्वारा घोषित कोरोना कर्फ्यू का नया मॉडल प्रदेश में सफल हो रहा है. शायद इसी का परिणाम है कि राज्य के आधा दर्जन जिलों में सक्रिय रोगियों की संख्या 50 से भी कम है. राज्य के इन जिलों में कौशांबी, हमीरपुर, कानपुर देहात, कासगंज, फतेहपुर, बलरामपुर ऐसे जिले हैं...
लखनऊ, 2 जून: उत्तर प्रदेश में कोरोना काफी कम होने लगा है. मुख्यमंत्री द्वारा घोषित कोरोना कर्फ्यू का नया मॉडल प्रदेश में सफल हो रहा है. शायद इसी का परिणाम है कि राज्य के आधा दर्जन जिलों में सक्रिय रोगियों की संख्या 50 से भी कम है. राज्य के इन जिलों में कौशांबी, हमीरपुर, कानपुर देहात, कासगंज, फतेहपुर, बलरामपुर ऐसे जिले हैं, जहां सक्रिय रोगियों की संख्या 50 से नीचे रही. अपने जिले को 600 से नीचे सक्रिय रोगियों की मानक संख्या से नीचे ले जाने के लिए स्थानीय प्रशासन और संबंधित जिले के लोगों में होने वाली स्वस्थ प्रतिस्पर्धा इसमें मददगार बनेगी. इस बाबत स्थानीय प्रशासन और जनता मे एक स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा होगी. यह भी पढ़ें: COVID-19: कोरोना की दूसरी लहर में अब तक 594 डॉक्टरों की गई जान, सर्वाधिक मौतें दिल्ली से
कुछ जिले शून्य संक्रमण की ओर अग्रसर भी हैं. ऐसा होने भी लगा है एक जून को शाम उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार यूपी के केवल 11 जिले ऐसे हैं जिनमें सक्रिय रोगियों की संख्या 600 से अधिक हैं. ये जिले हैं, जबसे मुख्यमंत्री योगी ने यह मानक तय किया है तबसे रोज कुछ नए जिले कोरोना कर्फ्यू से छूट वाले मानक में शामिल हो रहे हैं. यह भी पढ़ें: COVID-19 Test At Home: घर पर ऐसे करें कोरोना वायरस टेस्ट, परीक्षण के दौरान रखें इन बातों का ख्याल
उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार कोविड के नए मामले पीक से करीब 96.2 फीसद घट गए हैं. 24 अप्रैल को 24 घंटे में आए रिकॉर्ड 38055 मामले के सापेक्ष दूसरे दिन भी यह घटकर डेढ़ हजार से नीचे (1317) रहे. सक्रिय केस घटकर 32578 आ गए. 30 अप्रैल को आए रिकॉर्ड 310783 केसेज से यह 89.5 फीसद कम है. रिकवरी रेट लगातार सुधरकर 96.9 फीसद हो गई. पॉजिटिविटी रेट .40 फीसद हो गई. सक्रिय केसेज वाले जिले मेरठ 2552, लखनऊ, 2280, सहारनपुर, 2043, वाराणसी, 1943, गोरखपुर 1539. कम सक्रिय रोगियों वाले जिले हैं, कौशांबी 17 हमीरपुर 36 कासगंज, कानपुर देहात 40-40 फतेहपुर, 44 बलरामपुर 48.