OMG! चोरों ने 87 लाख रुपये में खरीदा घर, फिर 20 फुट लंबी सुरंग खोदकर पड़ोसी डॉक्टर के घर से उड़ा ली चांदी से भरी संदूक
प्रतीकात्मक फोटो (Photo Credits: Pixabay)

जयपुर, 27 फरवरी : जयपुर शहर (Jaipur city) में चोरों ने 20 फुट लंबी सुरंग खोदकर एक घर से चांदी से भरा संदूक उड़ा लिया. यह घटना जयपुर के वैशालीनगर (Vaishalinagar) की है. पुलिस के अनुसार यह चोरी एक चिकित्सक के घर में हुई है. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने इस चिकित्सक के घर के पीछे का घर जनवरी माह में 87 लाख रुपये में खरीदा, फिर वहां काम करवाने के बहाने उसकी दीवारों को चद्दरों से ढक दिया ताकि खुदाई का पता नहीं चल सके.

पुलिस ने बताया कि इसके बाद आरोपियों ने इस नये खरीदे घर से 20 फुट लंबी सुरंग खोदी. इस सुरंग से वे चिकित्सक के घर के बेसमेंट में जमीन में दबाए गए संदूक तक पहुंचे और उसमें रखी चांदी चुरा ली. उन्होंने बताया कि डॉ सुनीत सोनी हेयर ट्रांसप्लांट क्लिनिक चलाते हैं. उन्हें बेसमेंट के फर्श में कुछ गड़बड़ नजर आई तो उन्होंने बुधवार को इसे खोदा. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. यह भी पढ़ें : बेकसूर विष्णु तिवारी ने जेल में बिताए 20 साल, मां-बाप और दो भाई की हो गई मौत, जानिए दिल छू लेने वाली सच्ची दास्तां

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अजयपाल लांबा ने कहा, ‘‘ शुरुआती जांच में डॉ सोनी के एक दोस्त के इसमें संलिप्त होने का संदेह है क्योंकि उसे चांदी छिपा के रखे जाने के बारे में जानकारी थी. हमने उसे हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.