Batenge To Ketenge: 'जिम्मेदार लोगों का काम भय से बचाना होता है, भय फैलाना नहीं', सीएम योगी के "बटेंगे तो केटेंगे" वाले बयान पर अखिलेश यादव ने जताई नाराजगी
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के "बटेंगे तो केटेंगे" वाले बयान पर नाराजगी जताई है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "ज़िम्मेदार लोगों का काम भय से बचाना होता है, भय फैलाना नहीं.
Batenge To Ketenge: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के "बटेंगे तो केटेंगे" वाले बयान पर नाराजगी जताई है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "ज़िम्मेदार लोगों का काम भय से बचाना होता है, भय फैलाना नहीं. अगर ये किसी के व्यक्तिगत विचार हैं तो गलत हैं, और अगर उनके दल के हैं तो और भी ज़्यादा गलत हैं. भाजपा राज में बने भय के इस वातावरण में क्या डबल इंजन कहीं दुबक कर जा बैठा है?
दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को आगरा में राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा का अनावरण किया था. इसके बाद उन्होंने ताजमहल मेट्रो स्टेशन पर आयोजित जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा, "राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता. राष्ट्र तभी मजबूत होगा, जब हम सब एक होंगे. बंटेंगे तो कटेंगे.
सीएम ने आगे कहा कि बांग्लादेश में देख रहे हैं न, वो गलतियां यहां नहीं होनी चाहिए. एक रहेंगे - नेक रहेंगे, सुरक्षित रहेंगे और समृद्धि की पराकाष्ठा तक पहुंचेंगे. उन्होंने राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर को नमन करते हुए उपस्थित लोगों का अभिनंदन किया. उन्होंने कहा, "लगता है कि यह मूर्ति 10 साल से मेरा इंतजार कर रही थी। मेरे ऊपर उनकी कृपा आ गई। मुझे यहां आने का अवसर भी तब मिला, जब कृष्ण कन्हैया का जन्म हो रहा है. हम राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की आगरा में भव्य प्रतिमा के अनावरण के कार्यक्रम से जुड़ रहे हैं."