Bahraich News: बहराइच में आदमखोर भेड़ियों का आतंक, 7 लोगों को बनाया शिकार; अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर साधा निशाना (Watch Video)
Photo- X/@yadavakhilesh & FB

Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच में आदमखोर भेड़िए का आतंक सामने आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिले में बीते दो महीने के भीतर भेड़िए ने 7 लोगों को अपना शिकार बना लिया है. सोमवार देर भी एक 60 साल की बुजुर्ग महिला पर भेड़िए ने हमला कर दिया और उसकी जिंदगी छीन ली. हालात ऐसे हो गए हैं कि भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह खुद बंदूक लेकर सड़क पर उतर आए. वन विभाग के अधिकारी भी ड्रोन कैमरे से क्षेत्र की निगरानी रख रहे है. बताया जा रहा है कि ड्रोन में चार भेड़ियो की तस्वीर कैद भी हुई है, जिसे पकड़ने की कोशिश जारी है.

इस बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस मामले को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने 'एक्स' पर लिखा कि यूपी की तराई क्षेत्र बहराइच, पीलीभीत, श्रावस्ती और लखीमपुर खीरी में जंगली जानवरों के आदमखोर होने की खबरें आ रही हैं. इसमें प्रदेशवासियों के हताहत होने के दुखद जानकारी भी सामने आई है.

ये भी पढें: Bahraich: खेत में धान की फसल देखने गए दो दोस्तों की गड्डे में डूबने से हुईं मौत, उत्तरप्रदेश के बहराइच जिले की घटना

बहराइच में आदमखोर भेड़ियों का आतंक

ऐसे हादसे भाजपा सरकार की नाकामी को दर्शाते हैं: अखिलेश यादव

सपा प्रमुख ने आगे कहा कि ऐसे हादसे दो तरह से भाजपा सरकार की नाकामी को दर्शाते हैं. एक तरफ भाजपा राज में जंगलों की अवैध कटाई से पशुओं के निवास स्थान मतलब ‘वन’ घट रहे हैं, जिससे उनके जीवन-चक्र में भोजन की कमी हो रही है. दूसरी तरफ ये वन विभाग की लापरवाही का भी संकेत है. भाजपा के विधायक दिखावटी सहानुभूति का प्रदर्शन करने के लिए हाथ मे बंदूक लेकर आदमखोर पशु के पद चिन्हों को तलाशने का काम करने का वीडियो बनवाकर, सोशल मीडिया पर अपने झूठे जन-सरोकार को दर्शा रहे हैं. इसका मतलब उन्हें अपनी ही सरकार के न मंत्रालयों पर और न विभागों पर भरोसा है.

''भाजपा विधायक से आग्रह है कि किसी की मृत्यु पर ऐसे असंवेदनशील तरीके से पेश न आएं. कुछ ठोस उपाय करें, जिससे जनता का अनमोल जीवन बचाया जा सके.''