Video: देश में रोजाना ट्रेन एक्सीडेंट में कई लोग अपनी जान गंवा देते है तो वही कई लोग ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या भी कर लेते है.ऐसी ही एक घटना बिहार के मोतिहारी में सामने आई है. जिसमें लोको पायलट के इमरजेंसी ब्रेक लगाने की वजह से लड़की की जान बच गई. बताया जा रहा है की ट्रेन के नीचे आत्महत्या करने के लिए लड़की आई हुई थी.
लेकिन ट्रेन का इंतजार करते हुए लड़की रेलवे ट्रैक पर ही सो गई. लोको पायलट ने जब लड़की को पटरी पर सोता हुए देखा तो उसने सतर्कता दिखाते हुए ट्रेन रोक दी. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है की लड़की सोई हुई है और लोको पायलट उसे उठने के लिए कहता है. लेकिन वह नहीं उठती. ये भी पढ़े :Video: शिक्षा के मंदिर को बनाया अय्याशी का अड्डा! बिहार के जहानाबाद की स्कूल से शिक्षक का आपत्तिजनक वीडियो आया सामने, डीपीओ ने दिए जांच के आदेश
ट्रेन के नीचे सोकर युवती ने की आत्महत्या करने की कोशिश
"मुझे छोड़ दो, मुझे मरने दो"
बिहार के मोतिहारी में छात्रा ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या की कोशिश, और रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के इंतजार करते हुए सो गई. ट्रेन चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर युवती की जान बचाई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने युवती को उसके घर पहुंचाया... #Bihar #Motihari… pic.twitter.com/CL4UKutYpX
— Nedrick News (@nedricknews) September 10, 2024
इसके बाद लोको पायलट लोगों से उसे उठाने के लिए कहता है, इसके बाद कुछ महिलाएं आकर लड़की को पटरी से बाहर ले आते है, इस दौरान लड़की भी काफी ड्रामा करती है और छोड़ दो , छोड़ दो कहती है. लड़की को महिला खींचकर पटरी से हटाती है, इसके बाद लोको पायलट ट्रेन को लेकर आगे बढ़ता है. लड़की कंधे पर स्कुल बैग लटकाएं हुए है.
ये पूरी घटना चकिया पॉवर हाउस के पास की है. ट्रेन नंबर 15556 के आगे लड़की ने जान देने की कोशिश की. बताया जा रहा है की गर्ल्स हाईस्कुल और गुमती पॉवर हाउस के बीच की ये घटना है.