महाराष्ट्र में फंसे मजदूरों के परिवार वालों के लिए खुशखबरी, नासिक से उत्तर प्रदेश के लिए रवाना 'श्रमिक स्पेशल ट्रेन' लोगों को लेकर कल पहुंचेगी लखनऊ
अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह अवस्थी ने कहा कि महाराष्ट्र में फंसे मजदूरों के लिए पहली ट्रेन आज सुबह नासिक से चलाई गई है. जो यह ट्रेन 845 मजदूरों को लेकर रवाना हो चुकी है. यह ट्रेन कल रविवार को उत्तर प्रदेश पहुंचे. जिसके बाद सभी मजदरों के जांच के बाद उन्हें उनके घर जाने दिया जायेगा.
लखनऊ: देश में 3 मई के बाद दो हफ्ते के लिए लॉकडाउन और बढ़ाये जाने के बाद शहरों में फंसे मजदूर अपने घर जा सके. भारत सरकार की तरफ से श्रमिक विशेष ट्रेन चलाई जा रही है. ताकि वे अपने घर को जा सके. महाराष्ट्र में फंसे उत्तर प्रदेश के प्रवासी मजदूरों के लिए नासिक से लखनऊ के लिए विशेष ट्रेन चलाई गई है. उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी मीडिया के बातचीत में उनके परिवार के लोगों को इसके बारे जानकारी दी. दरअसल शहरों में फंसे मजदूरों को लेकर उनके परिवार के लोग जो गांव में है वे उनके घर आने को लेकर काफी परेशान हैं.
अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह अवस्थी ने कहा कि महाराष्ट्र में फंसे मजदूरों के लिए पहली ट्रेन आज सुबह नासिक से चलाई गई है. जो यह ट्रेन 845 मजदूरों को लेकर रवाना हो चुकी है. यह ट्रेन कल रविवार को लखनऊ पहुंचेगी पहुंचे. जिसके बाद सभी मजदरों के जांच के बाद उन्हें उनके घर जाने दिया जायेगा. यह भी पढ़े: झारखंड के 1,250 प्रवासी श्रमिक पहली विशेष ट्रेन से हटिया पहुंचे
वहीं इससे पहले शुक्रवार को तेलंगाना से झारखंड और केरल से ओडिशा, जयपुर से कोटा, नासिक से लखनऊ, नासिक से भोपला के लिए विशेष ट्रेन चलाई गई थी.