The Kashmir Files tax-free in Madhya Pradesh, भोपाल, 13 मार्च: कश्मीरी हिन्दुओं के नरसंहार एवं पलायन पर आधारित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) को भाजपा नीत मध्यप्रदेश सरकार (MP Government) ने राज्य में कर मुक्त करने का निर्णय लिया है. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को ट्वीट किया, ‘‘फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' में कश्मीरी हिंदुओं द्वारा 1990 के दशक में सामना किए गए दर्द, पीड़ा, संघर्ष और मानसिक आघात का दिल को झकझोर देने वाला वर्णन किया गया है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘इसको अधिक से अधिक लोगों को देखने की जरुरत है. इसलिए हमने इसे मध्यप्रदेश में कर मुक्त करने का निर्णय लिया है.’’ इस फिल्म के निर्माता अभिषेक अग्रवाल हैं. विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में कश्मीरी हिन्दुओं के नरसंहार एवं पलायन पर बनी यह फिल्म 11 मार्च को रिलीज हुई है और अनुपम खेर, पल्लवी जोशी एवं मिथुन चक्रवर्ती ने इसमें अभिनय किया है. चौहान ने इस फिल्म के निर्देशक और निर्माता को फिल्म की सफलता के लिए बधाई और शुभकामनाएं भी दी हैं.
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने #TheKashmirFiles को राज्य में टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है। श्री चौहान ने फिल्म के निर्देशक श्री @vivekagnihotri और निर्माता श्री @AbhishekOfficl को फिल्म की सफलता के लिए बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं।— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) March 13, 2022
'द कश्मीर फाइल्स' के दूसरे दिन के कलेक्शन की बात करें, तो फिल्म के कलेक्शन में सौ फीसदी का इजाफा हुआ है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए दूसरे दिन 7 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. यानी फिल्म ने पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन दोगुना कमाई की है. अग्निहोत्री और सौरभ एम पांडे द्वारा सह-लिखित, यह फिल्म कश्मीरी पंडितों की दुर्दशा पर आधारित है, जिन्हें घाटी में उग्रवाद के शुरुआती दिनों में कश्मीर से भगा दिया गया था.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)