शांति के लिए दुनिया की निगाहें भारत पर टिकीं: मुख्यमंत्री योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने कहा कि विश्व की वर्तमान स्थिति और यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच दुनिया की निगाहें शांति की अपेक्षा के साथ भारत पर टिकी हुई हैं. भारत ने कोविड काल में प्रबंधन के क्षेत्र में दुनियाभर में अपना लोहा मनवाया है.
लखनऊ, 18 अप्रैल : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि विश्व की वर्तमान स्थिति और यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच दुनिया की निगाहें शांति की अपेक्षा के साथ भारत पर टिकी हुई हैं. भारत ने कोविड काल में प्रबंधन के क्षेत्र में दुनियाभर में अपना लोहा मनवाया है. सोमवार को मुख्यमंत्री एक मीडिया घराने के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सेवाभाव से कार्य करते हुए संस्थान ने अपने 74 वर्ष पूरे कर लिए हैं. वह अब अपने अमृत काल में प्रवेश कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज पत्रकारिता कई तरह की चुनौतियों का सामना कर रही है. प्रिंट, विजुअल और डिजिटल मीडिया के साथ ही लोगों का ²ष्टिकोण बदला है.
आरएसएस के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य सुरेश जोशी उपाख्य भैयाजी जोशी ने कहा है कि आज ध्येयवादी पत्रकारिता की जरूरत है. भैयाजी ने कहा कि जो कुछ कहना है उसमें स्पष्टता चाहिए और कहते समय परिवर्तन की अपेक्षा रखते हुए कुछ आग्रह भी चाहिए. परंतु, ये सब बातें गुणात्मक तभी बनेंगी जब इसको करने वाले की भूमिका प्रामाणिक रहेगी. यह तभी दिशा दर्शक भी बनेगा. समाज को निर्भय बनाने वाला बनेगा. समाज को दिशा देने वाला बनेगा. उसी के आधार पर देश का लोकतंत्र स्वस्थ बना रहेगा. यह भी पढ़ें : Jahangirpuri Violence: जहांगीरपुरी की गलियों में बने 4 मंजिल मकान और कबाड़ी मार्केट गैर कानूनी, BJP नेता कपिल मिश्रा ने किया दावा
लोकतंत्र का स्वस्थ रहना देश, समाज और राष्ट्र के विकास के लिए आवश्यक शर्त है. लेकिन, जब तक समाज जागरूक होकर सही दिशा में चलने वाला नहीं बनेगा, तब तक लोकतंत्र भी सफल नहीं हो सकता. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आम्बेकर ने कहा कि मीडिया घरानों को आने वाले समय में भारत का सटीक और सही चित्रण विश्व पटल पर रखने में बड़ी भूमिका निभानी होगी.