जम्मू-कश्मीर: हंदवाड़ा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में 4 जवान शहीद, एनकाउंटर जारी
जम्मू-कश्मीर के बाबागुंड के हंदवाड़ा (Handwara) में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. मुठभेड़ में अब तक चार जवान शहीद हुए हैं. मुठभेड़ में दो सीआरपीएफ जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस के दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए.
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के बाबागुंड के हंदवाड़ा (Handwara) में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. मुठभेड़ में अब तक चार जवान शहीद हुए हैं. मुठभेड़ में दो सीआरपीएफ (CRPF) जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu and Kashmir Police) के दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए. मुठभेड़ में कई जवान घायल भी बताए जा रहें हैं. जानकारी के अनुसार आतंकी यहां रिहायशी इलाके में एक घर में छिपे हुए हैं. मुठभेड़ में दो आतंकियों के मारे जाने की खबर है. फिलहाल, आतंकियों की लाश नहीं मिली है.
आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा के बाबागुंड इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था. तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की. दोनों ओर से शनिवार सुबह तक फायरिंग चली. इसके बाद अचानक फायरिंग रूक गई. सुरक्षाबलों ने आतंकियों के छिपे होने वाले घर में सर्च ऑपरेशन शुरू किया, तभी आतंकी ने फायरिंग शुरू कर दी. यह भी पढ़ें- पुलवामा जैसे आत्मघाती हमले की तैयारी में था कुलगाम मुठभेड़ में मारा गया आतंकी, वीडियो के जरिए सामने आए खतरनाक मंसूबे
बताया जा रहा है कि आतंकी रिहायशी इलाके में छिपे हैं. सुरक्षाबलों के जवाबी कार्रवाई से आतंकियों को पनाह देने वाले दो घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. फिलहाल सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस बीच मौके पर पैरा कमांडो को भेजा गया है.