Atique Ahmed Murder: अतीक अहमद का शव दफनाया गया, जनाजे में शामिल हुए दोनों नाबालिग बेटे
(Photo Credit : Twitter)

Atique Ahmed Murder: अतीक अहमद और अशरफ के शव को आज देर शाम प्रयागराज के कसारी मसारी कब्रिस्तान में दफनाया गया. सुपुर्द-ए-खाक करने के दौरान दोनों नाबालिग बेटे कब्रिस्तान पहुंचे थे. दोनों बेटों को बाल सुधार गृह में रखा गया था. अशरफ की दोनों बेटियां भी जनाजे में शामिल हुई. दोनों के कई रिश्तेदार भी कब्रिस्तान पहुंचे थे.

आपको बता दें कि कसारी-मसारी कब्रिस्तान के बाहर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने सिर्फ कुछ चुनिंदा लोगों को अंदर जाने की अनुमति दी. ये भी पढ़ें- Umesh Pal Murder Case: 50 दिन में मारे गए 6 हत्यारे, असद समेत 4 का एनकाउंटर, Atiq-Ashraf की हत्या

अतीक अहमद और अशरफ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है. अतीक अहमद को गोलीबारी में 8 गोलियां लगी थीं तो वहीं अशरफ के शरीर में 6 गोलियां लगी थीं. अतीक और अशरफ की हत्या में जिगाना मेड पिस्टल का इस्तेमाल किया गया है. यह पिस्टल तुर्की में बनती है, जिसे गैरकानूनी तरीके से बॉर्डर क्रॉस कर यहां लाया जाता है. भारत में इस पिस्टल पर बैन लगा हुआ है. इसकी कीमत करीब 6 से 7 लाख रुपए है.

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पत्रकार बनकर पहुंचे तीन हत्यारों ने दोनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. इसके बाद हमलावरों ने सरेंडर कर दिया. हमले के वक्त अतीक और अशरफ को मेडिकल के लिए प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल ले जाया जा रहा था.

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हत्याकांड की जांच के लिए 3 सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन किया है. पूरे यूपी में धारा 144 लागू कर दी गई है. आरोपियों के नाम अरुण मौर्य निवासी कासगंज, लवलेश तिवारी निवासी बांदा और सनी निवासी हमीरपुर है.