
Atique Ahmed Murder: अतीक अहमद और अशरफ के शव को आज देर शाम प्रयागराज के कसारी मसारी कब्रिस्तान में दफनाया गया. सुपुर्द-ए-खाक करने के दौरान दोनों नाबालिग बेटे कब्रिस्तान पहुंचे थे. दोनों बेटों को बाल सुधार गृह में रखा गया था. अशरफ की दोनों बेटियां भी जनाजे में शामिल हुई. दोनों के कई रिश्तेदार भी कब्रिस्तान पहुंचे थे.
आपको बता दें कि कसारी-मसारी कब्रिस्तान के बाहर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने सिर्फ कुछ चुनिंदा लोगों को अंदर जाने की अनुमति दी. ये भी पढ़ें- Umesh Pal Murder Case: 50 दिन में मारे गए 6 हत्यारे, असद समेत 4 का एनकाउंटर, Atiq-Ashraf की हत्या
अतीक अहमद और अशरफ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है. अतीक अहमद को गोलीबारी में 8 गोलियां लगी थीं तो वहीं अशरफ के शरीर में 6 गोलियां लगी थीं. अतीक और अशरफ की हत्या में जिगाना मेड पिस्टल का इस्तेमाल किया गया है. यह पिस्टल तुर्की में बनती है, जिसे गैरकानूनी तरीके से बॉर्डर क्रॉस कर यहां लाया जाता है. भारत में इस पिस्टल पर बैन लगा हुआ है. इसकी कीमत करीब 6 से 7 लाख रुपए है.
#WATCH प्रयागराज (उत्तर प्रदेश): गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के शव को कसारी मसारी कब्रिस्तान में थोड़ी देर दफनाया जाएगा। pic.twitter.com/DV4XoAIeqv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 16, 2023
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पत्रकार बनकर पहुंचे तीन हत्यारों ने दोनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. इसके बाद हमलावरों ने सरेंडर कर दिया. हमले के वक्त अतीक और अशरफ को मेडिकल के लिए प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल ले जाया जा रहा था.
#WATCH | UP: Mafia-turned-politician Atiq Ahmed and his brother Ashraf, who were shot dead yesterday amid police presence, buried in Prayagraj. pic.twitter.com/q2wolsGIbk
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 16, 2023
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हत्याकांड की जांच के लिए 3 सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन किया है. पूरे यूपी में धारा 144 लागू कर दी गई है. आरोपियों के नाम अरुण मौर्य निवासी कासगंज, लवलेश तिवारी निवासी बांदा और सनी निवासी हमीरपुर है.