दिवाली पर बोनस नहीं मिलने से नाराज एयर इंडिया ग्राउंड स्टाफ की हड़ताल, देरी से चल रही हैं कई फ्लाइट्स
दिवाली का बोनस नहीं मिलने से नाराज एयर इंडिया एयर ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड के करीब 400 कर्मचारियों ने यहां बुधवार देर रात से हड़ताल कर दी. हड़ताल के कारण फ्लाइट लेट होने के साथ-साथ चेक इन काउंटर्स बंद होने से एयरपोर्ट पर यात्रियों की लंबी लाइन लगी हुई है.
मुंबई: एयर इंडिया का एयर ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (एआईएटीएसएल) का अनुबंधित ग्राउंड स्टाफ मुंबई एयरपोर्ट पर बीती रात से हड़ताल पर है. जिसके कारण मुंबई से कई फ्लाइट लेट हो रही हैं. दिवाली का बोनस नहीं मिलने से नाराज एयर इंडिया एयर ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड के करीब 400 कर्मचारियों ने यहां बुधवार देर रात से हड़ताल कर दी. हड़ताल के कारण फ्लाइट लेट होने के साथ-साथ चेक इन काउंटर्स बंद होने से एयरपोर्ट पर यात्रियों की लंबी लाइन लगी हुई है. मिली जानकारी के अनुसार 12 से 15 फ्लाइट्स लेट हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई को दिए अपने एक बयान में एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा “अचानक एआएटीएसएल कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने के चलते मुंबई एयरपोर्ट पर कुछ विमानों की में देरी हुई है. हम स्थिति का आकलन कर रहे हैं और सभी प्रयास किए जा रहे हैं ताकि बाधा को देरी को कम किया जा सके”. दिवाली के मौके पर हुई इस हड़ताल के चलती एयर पोर्ट पर यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ा और कई दिक्कतें सामने आईं.
बता दें कि ग्राउंड स्टाफ की हड़ताल से यात्रियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. विमान में सामान चढ़ाने, विमान में साफ-सफाई करने और कार्गो की जिम्मेदारी ग्राउंड स्टाफ के पास ही रहती है. ऐसे में कर्मचारियों की इस हड़ताल से इन सभी सेवाओं पर असर पड़ा है.